सक्षमता पास शिक्षकों का सितंबर माह के अंत तक हर हाल मे पूरी हो जाएगी ट्रांसफर पोस्टिंग की पूरी प्रक्रिया, आज शिक्षा मंत्री ने मिडिया के सामने किया एलान 

0
IMG-20240918-WA0126

सक्षमता पास शिक्षकों का सितंबर माह के अंत तक हर हाल मे पूरी हो जाएगी ट्रांसफर पोस्टिंग की पूरी प्रक्रिया, आज शिक्षा मंत्री ने मिडिया के सामने किया एलान 

 

बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे। शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कब से शुरू होगी इसको लेकर शिक्षक लगातार सरकार से सवाल कर रहे थे। इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षको के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा है कि इसी महीने के अंत से शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। साथ ही सरकार की ओर से उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि, इसी महीने(सितंबर) के अंत तक शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग हो जाएगी और ट्रेनिंग की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि, करीब 5 लाख 75 हजार शिक्षक हैं जिनकी पोस्टिंग होनी है। सभी शिक्षकों की ट्रेनिंग बिहार सरकार द्वारा कराई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास किए हैं उनलोगों की भी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है।

 

वहीं जब tre-3 के रिजल्ट को लेकर शिक्षा मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, bseb या bpsc इसका एग्जाम लेते हैं। हमने आयोग से आग्रह किया है कि परीक्षा के परिमाण को तुरंत घोषित कर दिया जाए। शिक्षा विभाग में नई वकैंसी के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमने तो अपना आग्रह आयोग को भेज दिया है। लेकिन आरक्षण के रोस्टर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जो बदलाव आया है, आयोग के लोग उसे सही कर जारी कर देंगे। उसके बाद जल्द ही वैकेंसी निकाली जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे