भागलपुर में BPSC शिक्षिका ने स्कूल के ही टीचर पर किया केस, लगाए गंभीर आरोप

0
n6441822361734696048411d0e5e8cd5a4e9aa28755fb6e934c5d61b7bce4fa14d498b78d42a619be08c799

भागलपुर में BPSC शिक्षिका ने स्कूल के ही टीचर पर किया केस, लगाए गंभीर आरोप

 

 

भागलपुर में एक BPSC शिक्षिका ने अपने ही स्कूल के एक शिक्षक के ऊपर केस दर्ज करवाया है. मामला पीरपैंती के बाखरपुर पश्चिम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है जहां की प्रभारी हेडमास्टर BPSC के द्वारा नियुक्त की गयी शिक्षिका रीति हैं.

जिन्होंने उसी स्कूल के शिक्षक मंटू कुमार मंडल समेत कुछ अज्ञात के ऊपर केस दर्ज कराया है. शिक्षक मंटू पर चेंबर में घुसकर प्रभार सौंपने को लेकर धमकी देने और अभद्र व्यवहार करने समेत लूटपाट करने का भी आरोप लगाया गया है.

प्रभारी हेडमास्टर ने दर्ज कराया केस

पीरपैंती के बाखरपुर पश्चिम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विगत कुछ दिनों चल रहे विवाद को लेकर बीपीएससी टीआरई वन की शिक्षिका सह प्रभारी प्रधानाध्यापक रीति ने महिला थाना में केस दर्ज कराया है. बड़ी खंजरपुर निवासी शिक्षिका ने मामले में उसी स्कूल के शिक्षक मंटू कुमार मंडल को नामजद सहित अज्ञात पर केस दर्ज किया है.

क्या है पूरा मामला…

इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि बीते छह दिसंबर को वह अपने चेंबर में थी, तभी मंटू मंडल सहित अज्ञात लोग गाली गलौज और बदतमीजी करते हुए उनके चेंबर में घुस गये. उन्होंने प्रभार सौंपने की धमकी दी और कहा कि प्रभार नहीं सौंपने पर ऐसा हाल करेंगे कि मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी. इस दौरान चेंबर कार्यों का लेखा-जोखा सहित आलमारी में एडमिशन और रजिस्ट्रेशन संबंधित रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद घसीटते हुए स्कूल से बाहर निकाल के साथ धक्का-मुक्की कर कपड़े फाड़ दिये.

शिक्षिका का आरोप- मारपीट से बेहोश हुई, मानसिक संतुलन भी खोया

शिक्षिका ने इस मामले को लेकर बताया है कि मंटू मंडल सहित अज्ञात लोगों के द्वारा की गयी मारपीट के बाद वह बेहोश हो गयी थी. जिसके बाद उनकी बहन ने उन्हें बचाया. यह घटना दोबारा उनके साथ नौ दिसंबर को भी हुई. घटना से वह इतनी ज्यादा आहत हुई कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया. वर्तमान में वह मानसिक रोग विशेषज्ञ से अपना इलाज करवा रही है. इलाज के बाद बेहतर महसूस करने के बाद वह मामले में केस दर्ज कराने के लिये महिला थाना पहुंची.

बोलीं थानाध्यक्ष…

वहीं इस मामले को लेकर महिला थाना की थानाध्यक्ष एसआइ किरण सोनी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. वरीय अधिकारियों के संज्ञान में मामले को दिया गया है. दिशा निर्देश के अनुसार मामले में अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे