टेंपो पलटी मारने से शिक्षक व शिक्षिकाएं हुए गंभीर रूप से जख्मी, दो की हालत गंभीर, प्रमाण के लिए हादसे का वीडियो अधिकारियों को भेजा, नहीं आया अधिकारीयों को रहम 

0
IMG-20241221-WA0298

टेंपो पलटी मारने से शिक्षक व शिक्षिकाएं हुए गंभीर रूप से जख्मी, दो की हालत गंभीर, प्रमाण के लिए हादसे का वीडियो अधिकारियों को भेजा, नहीं आया अधिकारीयों को रहम 

 

 

टेंपो पलटी मारने से शिक्षक व शिक्षिकाएं हुए गंभीर रूप से जख्मी, दो की हालत गंभीर, प्रमाण के लिए हादसे का वीडियो अधिकारियों को भेजा

ई रिक्शा के पलट जाने से ई रिक्शा पर सवार दो शिक्षक एवं पांच शिक्षिकाएं जख्मी हो गए। सभी स्कूल जा रहे थे इस दौरान यह घटना हुई। स्थानीय लोग एवं मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों के द्वारा इलाज के लिए उन्हें हिसुआ पीएचसी में भर्ती कराया गया।

शिक्षकों ने बताया कि वह सभी हिसुआ से सर्वोदय हाई स्कूल हदसा के लिए जा रहे थे। इस दौरान काशी बीघा के समीप ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें रिक्शा पर सवार सभी लोग जख्मी हो गए। जिसमें दो बुरी तरह से जख्मी हुए हैं फिलहाल सभी जख्मी शिक्षकों का इलाज जारी है।

टेंपो पलटी करने के बाद विभाग के खिलाफ शिक्षक ने वीडियो बनाकर किया जारी

जख्मी हालत ने शिक्षकों ने वीडियो भी बनाया है और शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की है। जहां शिक्षक के द्वारा वीडियो बनाया गया और वीडियो में कहा जाता है कि शिक्षा विभाग के द्वारा हम लोगों को ऑनलाइन के चक्कर में पागल बना दिया गया है। कोई मोहलत नहीं मिला है। शिक्षा विभाग के DEO और DPO सब को वीडियो करके भेजने के लिए शिक्षिका के द्वारा कहा जा रहा है। गाड़ी पलटी करने के बाद शिक्षकों में अपने विभाग के खिलाफ ही नाराजगी देखने को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे