स्कूल बना अखाड़ा ! अटेंडेंस के लिए टीचरों में चले लात-जूते, प्रिंसिपल को आंख में मारा मुक्का; हुए घायल
स्कूल बना अखाड़ा ! अटेंडेंस के लिए टीचरों में चले लात-जूते, प्रिंसिपल को आंख में मारा मुक्का; हुए घायल
बिहार के भागलपुर जिले में एक सरकारी विद्यालय अखाड़ा बन गया. जहां रजिस्टर में हाजिरी लगाने को लेकर विद्यालय के प्रिंसिपल और दो अध्यापक के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान प्रिंसिपल घायल हो गए.
घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना सन्हौला प्रखंड के सिलहन मध्यामिक विद्यालय की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों अध्यापकों ने प्रिंसिपल को कार्यालय के अंदर बंद कर मारपीट की. जिससे प्रिंसिपल को गंभीर चोटें आईं. घटना की सूचना मिलते ही सनोखर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल प्रिंसिपल नरेंद्र दास को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि मुझे जाति सूचक गाली देकर अध्यापकों के द्वारा हर दिन प्रताड़ित किया जाता है.
सिलहन मध्य विद्यालय में कुछ दिन पहले रजिस्टर पर अनुपस्थित अध्यापक की हाजिरी लगाने को लेकर विवाद हो गया था. उसी बात को लेकर आज प्रिंसिपल और दो अध्यापक के बीच गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई. ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. लेकिन अध्यापकों की इस करतूत कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अध्यापकों के बीच मारपीट की घटना से विद्यालय के बच्चे भी शर्मशार हैं.
प्रिंसिपल और टीचर में जमकर हुई मारपीट
प्रिंसिपल नरेंद्र दास और अध्यापक उदय चौरसिया व प्रभु यादव के बीच जिस वक्त हिंसक झड़प हुई, उस समय विद्यालय में छात्र मौजूद थे. झगड़े के दौरान अध्यापकों के द्वारा अश्लील अपशब्दों का भी एक दूसरे के लिए इस्तेमाल किया गया. जिसे सुन बच्चियां शर्म से दूर हट गईं. जबकि कुछ बच्चे बीच बचाव करने में जुट गए, तो कुछ बच्चें जमकर ठहाके लगा रहे थे. अध्यापकों के बीच मारपीट में कपड़े तक फट गए और लहूलुहान भी हो गए.
‘मुझे जाति सूचक गालियां देते हैं’
घटना को लेकर विद्यालय के प्रिंसिपल नरेंद्र दास ने बताया कि मुझे कुछ शिक्षक जाति सूचक गालियां देकर रोजाना प्रताड़ित करते हैं. वो लोग विद्यालय में उपस्थिति बनाकर धूप में बैठकर आराम फरमाते हैं बच्चों को पढ़ाते तक नहीं हैं. जब मैंने इसका विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए, जिससे मेरे आंख के ऊपर गंभीर चोटें आई हैं. उन लोगों ने मेरे सिर और कंधे पर वार किया है. मैं इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से करूंगा.