राज्य के 1942 अनुदानित मदरसा की भी होगी जांच, शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच की तैयारी
राज्य के 1942 अनुदानित मदरसा की भी होगी जांच, शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच की तैयारी
निदेशक ने निर्देश दिया है कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार राज्य के सभी 1942 अनुदानित मद्रास की पूरी बारीकी से जांच की जाए ताकि सभी पहलू सरकार की नजर में आ सके
सरकारी में स्कूलों में जिस तरह शिक्षक छात्रों की उपस्थित आधारभूत संरचना व व्यवस्था की जांच हो रही है इस तरह राज्य के 1942 अनुदानित मद्रास की भी जांच होगी इसके लिए मुजफ्फरपुर समेत 35 जिलों के मद्रास की सूची जारी की गई है निदेशक ने इसे लेकर निर्देश दिया है
निर्धारित रोस्टर के अनुसार इन मद्रास की जांच होगी 22 बिंदुओं पर जांच कर विभाग में रिपोर्ट मांगी है सभी जिलों के लिए हर रविवार को जांच का रोस्टर बनाया गया है अलग-अलग कोटि के अनुदानित मदद से इस सूची में शामिल है माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इसे लेकर इन जिलों के जिलों को निर्देश दे दिया है राज्य में और राजकीय स्वीकृत सहायता प्राप्त 1128 कोटि 609 कोठी और 205 कोठी यानी कुल 1942 अनुदानित मद्रास का निरीक्षण किया जाना है यह निरीक्षण कार्य 5 से 26 नवंबर तक मदरसों में की जाएगी जिसकी रिपोर्ट हर हाल में निदेशक को दिया जाना अनिवार्य है
जिला बार मद्रास की जारी सूची में सबसे अधिक किशनगंज के मदरसे हैं यहां 313 मद्रास की जांच होनी है
मुजफ्फरपुर में 18 बक्सर मुंगेर जमुई में सबसे कम दो दो दरभंगा में 186 कटिहार में 299 मधुबनी में 225 सीतामढ़ी में 98 समस्तीपुर में 39 पूर्णिया में 166 वैशाली में पांच पश्चिमी चंपारण में 94 पूर्वी चंपारण में 62 सदस्य की जांच होनी है
इन बिंदुओं पर करनी है जांच
मदरसा में पदस्थापित शिक्षकों और कर्मियों की संख्या स्वीकृत सूचित अवकाश में रहने वाले शिक्षकों को कर्मियों की संख्या अनाधिकृत रूप से अवकाश में रहने वालों की संख्या नामांकित छात्रों की संख्या चार दिवारी की उपलब्धता कमरों की संख्या बिजली व पंखा की उपलब्धता शिक्षक और छात्रों का बड़ा रूम लैब की व्यवस्था पुस्तकालय की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था शौचालय की व्यवस्था कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट क्लास की व्यवस्था कंप्यूटर शिक्षक की व्यवस्था साक्षी निकाय या प्रबंधन समिति मदरसे के नाम कितनी जमीन है समेत अन्य बिंदुओं पर भी जांच होनी है