गजब 'शातिरगीरी' है भाई..ट्रिक लगाकर घर से ही बना रहे हाजिरी, रेंडम जांच में पकड़ाए एक ही स्कूल के तीन टीचर - News TV Bihar

गजब ‘शातिरगीरी’ है भाई..ट्रिक लगाकर घर से ही बना रहे हाजिरी, रेंडम जांच में पकड़ाए एक ही स्कूल के तीन टीचर

0

गजब ‘शातिरगीरी’ है भाई..ट्रिक लगाकर घर से ही बना रहे हाजिरी, रेंडम जांच में पकड़ाए एक ही स्कूल के तीन टीचर

 

 

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों की पहचान कर कार्रवाई करने के लिए ऑनलाइन ई शिक्षाकोष के माध्यम से अटेंडेंस बनवा रही है. लेकिन, जमुई जिले में शिक्षकों का हाजिरी स्कूल के बजाय कहीं दूसरे जगह से ऑनलाइन बन रही है.

अधिकारियों की जांच के बाद इस तरह का मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड के एक सरकारी स्कूल से आया है. यहां फोटो से फोटो लेकर या फिर विद्यालय के अलावा दूसरे जगह से फोटो लेकर हाजिरी बनाई गई. यहां तक की एक शिक्षक ने अपने अटेंडेंस में दूसरे शिक्षक की फोटो लगा दी. अब ऐसे शिक्षकों को पकड़ने के लिए विभाग कोशिश कर रही है. रेंडम जांच में मिली इस गड़बड़ी के बाद जमुई जिले के शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पारस कुमार ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने की मांग की है. यह मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड़ का है जहां तैनात तीन शिक्षक बबीता कुमारी, कृष्ण कन्हैया, और मुख्तार आलम के ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़ी पाई गई है.

दरअसल, बीते 7 दिसंबर से 18 दिसंबर तक का रेंडम जांच में यह देखा गया है कि शिक्षिका बबीता कुमारी की हाजिरी फोटो से फोटो लेकर बनाई गई है. यहां तक की विद्यालय से आउट होने के लिए बने अटेंडेंस में फोटो लगाया ही नहीं गया. वहीं, दूसरी तरफ एक और शिक्षक कृष्ण कन्हैया की ऑनलाइन हाजिरी में स्कूल में आते समय विद्यालय से फोटो नहीं, बल्कि कहीं और से फोटो या फिर फोटो से फोटो, यहां तक की स्कूल से जाने के समय बनी हाजिरी फोटो नहीं लगाई गई है. इसी स्कूल के शिक्षक मुख्तार आलम के ऑनलाइन हाजिरी में भी यही देखा गया है कि उनकी भी हाजिरी फोटो से फोटो लेकर या फिर जब स्कूल से जाते वक्त बिना फोटो की हाजिरी बनाई गई. यहां तक कि उनके द्वारा बनाई गई हाजिरी में दूसरे शिक्षक का फोटो लगा दी गई.

गजब का फर्जीवाड़ा!

अब इस स्कूल के शिक्षक अगर फोटो से फोटो लेकर हाजिरी बना रहे हैं या फिर कहीं दूसरे जगह से फोटो लगाकर ऑनलाइन हाजिरी बना रहे हैं? स्कूल से आउट होते समय फोटो लगा ही नहीं रहे हैं या फिर खुद की हाजिरी में दूसरे शिक्षक का फोटो लगा दे रहे हैं, तो सवाल उठना स्वाभाविक है कि यह शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं या फिर अपने घर या कहीं दूसरे जगह से हाजिरी बना दे रहे हैं.फिलहाल इन तीनों शिक्षकों के हाजिरी में गड़बड़ी के मामले में स्थापना डीपीओ ने स्कूल के हेड मास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही जिन तारीख को इन लोगों की हाजिरी में गड़बड़ी पाई गई है उन तारीख का वेतन पर रोक भी लगायी गयी है.

तू डाल-डाल, मां पात-पात!

यह मामला सामने आने के बाद चर्चा यह होने लगी है कि जिले में कई शिक्षक ई शिक्षाकोष पोर्टल की कमियों को ढूंढ कर स्कूल से नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों में मौजूद रहकर हाजिरी बना रहे हैं. चर्चा है कि शिक्षा को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बनवाने के लिए मोबाइल को फ्लाइट मोड में कर देने से स्कूल के दायरे में रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती जिसका फायदा उठाकर शिक्षक मोबाइल को फ्लाइट मोड में डालकर अपनी अटेंडेंस बना रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे