इस जिला मे शिक्षक निलंबित, सीधा IAS Siddharth ने लिया एक्शन; विभाग में मचा हड़कंप - News TV Bihar

इस जिला मे शिक्षक निलंबित, सीधा IAS Siddharth ने लिया एक्शन; विभाग में मचा हड़कंप

0

इस जिला मे शिक्षक निलंबित, सीधा IAS Siddharth ने लिया एक्शन; विभाग में मचा हड़कंप

 

 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर फरार होने के मामले में पंचायत शिक्षक को जहां निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने को लेकर प्रखंड साधनसेवी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पुरनहिया प्रखंड के बभिराजपुर बैरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी के शिक्षक अवधेश कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय पुरनहिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय काशोपुर निर्धारित किया गया है।

उपस्थिति दर्ज कर स्कूल से गायब मिले थे शिक्षक

जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणी त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पकड़ी के पंचायत शिक्षक अवधेश कुमार ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर स्कूल से गायब मिले थे। जबकि स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी प्रखंड साधन सेवी मो. हबीबुल्लाह पर थी।
मो. हबीबुल्लाह को माह दिसम्बर में अभिराजपुर बैरिया पंचायत के विद्यालयों के विद्यालय निरीक्षण का निर्देश दिया गया था। लेकिन प्रखंड साधन सेवी मो. हबीबुल्लाह द्वारा विभागीय निर्देश एवं डीईओ के निर्देश के आलोक में विद्यालय का निरीक्षण गुणवतापूर्ण नही किया गया।
वरीय पदाधिकारी को नहीं दी गई थी कोई सूचना

इनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय पकड़ी का भी निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण प्रतिवेदन ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया गया है। संबंधित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब रहते थे। इसकी जांच एसडीओ द्वारा किया गया एवं आरोप सत्य पाया गया गया।

पूर्व में मो. हबीबुल्लाह द्वारा इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को कोई सूचना नहीं दी गई। साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन जो ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया गया है उक्त प्रतिवेदन में कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की गई।

लिहाजा अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग ने मो. हबीबुल्लाह को कार्य मुक्त कर दिया है। वहीं, बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा की नियावली 2020 के कंडिका संख्या-18 (अनुशासनिक कार्रवाई में प्रदत्त शक्ति के आलोक में अनाधिकृत अनुपस्थिति, सरकारी रिकार्ड (ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छेड़छाड़ आदि के आरोप में यह कार्रवाई की है।

प्रोन्नति को ले डीईओ से मिले शिक्षक

ऊधर, दरभंगा में राघवेन्द्र शर्मा बनाम राज्य सरकार मामले में न्यायिक आदेश तथा विभागीय निर्देश के अनुपालन और क्रियान्वयन को लेकर प्राथमिक शिक्षकों के संगठन टीचर्स क्लब का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नए डीईओ केएन सदा से मिला।

क्लब के संयोजक सतीश चन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं, विशेषकर राघवेन्द्र शर्मा केस के संबंध में बृहद चर्चा की। इस केस के संबंध में उनको अद्यतन जानकारी दे दी गई। डीईओ ने बहुत जल्द इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में डीईओ को एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा ।साथ ही डीईओ के आग्रह पर संयोजक ने क्लब के लीगल एडवायजर मनोज कुमार को उनके संपर्क में बने रहने के लिए अधिकृत किया।

संयोजक ने बताया कि शिक्षकों के समस्याओं के समाधान की दिशा में संकल्पित दिखे।उम्मीद है कि केस के संबंध में सकारात्मक रुख दिखाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे