पटना मे अत्यधिक ठंडी से लगभग एक दर्जन बच्चे हुए बेहोस, सरकारी स्कूलों मे ठंडी की छुट्टी नहीं देने पर अभिभावक संघ ने शिक्षा विभाग पर जताई नाराजगी

0
n643887245173457268396969dcea14e86d276f9a59f3cc8374c3632dbf8d8a0667511a2b8122738d8cbc28

पटना मे अत्यधिक ठंडी से लगभग एक दर्जन बच्चे हुए बेहोस, सरकारी स्कूलों मे ठंडी की छुट्टी नहीं देने पर अभिभावक संघ ने शिक्षा विभाग पर जताई नाराजगी

 

 

पटना जिले के मसौढ़ी स्थित भदौरा इस्लामपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को एक दर्जन छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं। कक्षा 9 की इन छात्राओं को चक्कर आने लगे और वे बेहोश हो गईं।

इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया।

स्कूल प्रशासन ने तुरंत सभी बीमार छात्राओं को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और फिर सभी छात्राओं को घर भेज दिया। इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन से नाराजगी व्यक्त की।स्थानीय लोगों का मानना है कि कड़ाके की ठंड के कारण छात्राएं बीमार हुई हैं। सूचना मिलने पर मसौढ़ी से एक मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ स्कूल पहुंची, लेकिन तब तक सभी छात्राओं को घर भेज दिया गया था।

स्कूल की प्राचार्या श्वेता शिखा ने बताया कि अधिकांश छात्राओं को उनके अभिभावकों ने स्थानीय चिकित्सकों से इलाज करवाया। हालांकि, दो छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मसौढ़ी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।स्थानीय पीएचसी के प्रभारी डॉ. रामानुजम सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम स्कूल पहुंची थी, लेकिन छात्रों को पहले ही घर भेज दिया गया था। इसके बाद टीम निजी क्लिनिक गई और बीमार छात्राओं की जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे