बिहार में बाढ़ के कारण 250 स्कूल है बंद 20000 से अधिक शिक्षक नव से जाते हैं अपने विद्यालय
बिहार में बाढ़ के कारण 250 स्कूल है बंद 20000 से अधिक शिक्षक नव से जाते हैं अपने विद्यालय
बिहार में बाढ़ को देखते हुए 250 से अधिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है पटना में ही 76 और बेगूसराय के 80 स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है
मुजफ्फरपुर भागलपुर पूर्वी पश्चिमी चंपारण बांका समेत अन्य जिलों में भी स्कूल को बंद करने का जिलाधिकारी ने अपने स्तर से निर्देश जारी कर दिया है इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में बार है वहां पर टीचरों की आवाजाही के लिए नाव का विशेष व्यवस्था की गई है
लगभग 1400 से अधिक नाव के माध्यम से टीचर स्कूल आवाजाही कर रहे हैं इस दौरान नविको को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्राथमिकता के आधार पर टीचरों को स्कूल पहुंचाएं
नाव पर लाइफ जैकेट और गोताखोर की व्यवस्था कर दी गई है
बिहार के बांका में पूर्वी पश्चिमी चंपारण अरवल औरंगाबाद बक्सर जमुई किशनगंज नालंदा नवादा पटना से पूरा सिवान बेगूसराय में हर दिन 20000 से अधिक टीचर नव से स्कूल आवाजाही करते हैं
बाढ़ की स्थिति और तेज हवाओं को देखते हुए नाव का लाइफ जैकेट का इंतजाम किया गया है
गंगा गंधक घाघरा सहित अन्य नदियों में नाव पर बतापूर्ण को भी तैनात कर दिया गया है ताकि अनहोनी की स्थिति में निपटा जा सके जिन्नाओं पर टीचर बैठते हैं उन पर 8 से 14 लोगों को सवार होने का निर्देश दिया गया है इससे असंतुलित होकर अनहोनी ना हो सके जिला प्रशासन की ओर से नाव की रेंडम जांच भी की जा रही है