काउंसलिंग में नहीं पहुंचे 3000 नियोजित शिक्षक, 8000 शिक्षकों की विभिन्न करणो से रोकी गईं कॉउंसलिंग, अभी तक कुल 1.26 लाख शिक्षकों की पूरी हुई कॉउंसलिंग - News TV Bihar

काउंसलिंग में नहीं पहुंचे 3000 नियोजित शिक्षक, 8000 शिक्षकों की विभिन्न करणो से रोकी गईं कॉउंसलिंग, अभी तक कुल 1.26 लाख शिक्षकों की पूरी हुई कॉउंसलिंग

0

काउंसलिंग में नहीं पहुंचे 3000 नियोजित शिक्षक, 8000 शिक्षकों की विभिन्न करणो से रोकी गईं कॉउंसलिंग, अभी तक कुल 1.26 लाख शिक्षकों की पूरी हुई कॉउंसलिंग

 

साक्षमता परीक्षा उठी नियोजित शिक्षकों की चल रही काउंसलिंग में करीब 3000 ऐसे शिक्षक हैं जो उपस्थित नहीं हुए हैं इनमें विभिन्न जिलों के शिक्षक शामिल है वही 8000 शिक्षक ऐसे हैं जो उपस्थित हुए पर विभिन्न कर्म से उनकी काउंसलिंग पूरी नहीं हुई हालांकि काउंसलिंग की प्रक्रिया 13 सितंबर तक चलनी है

शिक्षा विभाग को जिलों से मेरी रिपोर्ट के अनुसार 27 अगस्त तक 137000 शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था इसमें 126000 की काउंसलिंग पूरी हो गई है अब भी करीब 50000 शिक्षकों की काउंसलिंग बची हुई है जिन्हें 13 सितंबर तक अलग-अलग तिथि को संबंधित जिलों में बुलाया गया है

कल 187000 नियोजित शिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की है जो शिक्षक उपस्थिति ही नहीं हुए हैं उनको लेकर काउंसलिंग की चल रही प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग द्वारा जिलों को दिशा निर्देश जारी किया जाएगा साथ ही जिन शिक्षकों की काउंसलिंग विभिन्न तरह की तृतीय अथवा प्रमाण पत्र की कमी के कारण पूरी नहीं हुई है उनको भी आगे फिर से मौका दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे