BPSC शिक्षकों को नीतीश सरकार की मिली बड़ी तोहफा,म महिला व पुरुष शिक्षकों को स्कूल पहुंचाने के लिए हर जिले में होगा सिटी बसों का संचालन,
BPSC शिक्षकों को नीतीश सरकार की मिली बड़ी तोहफा,म महिला व पुरुष शिक्षकों को स्कूल पहुंचाने के लिए हर जिले में होगा सिटी बसों का संचालन,
बिहार में हाल ही में लगभग 2.25 लाख शिक्षकों की भर्ती हुई है. इसमें महिला शिक्षकों की संख्या बड़ी संख्या में है. इनके आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के मकसद से परिवहन विभाग ने सभी शहरों में सिटी बस सेवा के विस्तार की योजना बनाई है.
आपको बता दें कि फिलहाल, पटना में बिहटा, पटनासिटी और फतुहा जैसे क्षेत्रों तक बसें संचालित हो रही हैं. इसी तर्ज पर अब हर जिले के शहरों में 50 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि परिवहन विभाग के इस पहल के तहत महिला यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों में सीटें भी रिजर्व की जायेगी.
आधुनिक सुविधाओं से बस होगा लैस
पटना की तर्ज पर सभी प्रमुख शहरों में 50 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. अप्रैल-मई तक इस सेवा का विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी सिटी बसें एसी और सीएनजी वाली होगी. इसमें सफर करने वाले यात्रियों का सफर आरामदायक होगा. यह सिर्फ महिला शिक्षकों के लिए ही नहीं बल्कि आम यात्रियों के लिए भी होगी.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग की होगी सुविधा
इस योजना के तहत, इन बसों पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए मासिक और वार्षिक टिकट की सुविधा मिलने वाली है. यानी एक बार किराया देकर पूरे महीने या साल के लिए पास बन जायेगा. इससे रोज रोज टिकट लेने का झंझट भी खत्म हो जाएगा. इतना ही नहीं, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा मिलने वाली है. बसों का ठहराव निश्चित जगह पर ही होगा. जहां-तहां बस नहीं रुकेगी. इस योजना पर काम जारी है. जल्द ही सभी जिलों का अपना रूट और किराया जारी किया जायेगा.
पटना के इस रूट पर भी सिटी बस की सेवा
अप मार्ग (कंगनघाट से आर. ब्लॉक)
वाया – गायघाट, कृष्णाघाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एलसीटी घाट, दीघा घाट, स्टालीन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्रा इंद्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसके पुरी, पुनाई चक, मोहनपुर पंप हाउस, दारोगा राय पथ मोड़, आर ब्लॉक.
डाउन मार्ग (आर. ब्लॉक से कंगनघाट)
वाया – दारोगा राय पथ मोड़, मोहनपुर पंप हाउस, पुनाई चक, एसके पुरी, शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटलिपुत्रा इंद्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर, स्टालीन नगर, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगनघाट.