बगैर सूचना के कोई भी पदाधिकारी व सरकारी कर्मचारी के मुख्यालय से गायब रहने पर होगी कार्रवाई
बगैर सूचना के कोई भी पदाधिकारी व सरकारी कर्मचारी के मुख्यालय से गायब रहने पर होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारियों के लिए नया फरमान जारी किया है इसके तहत अधिकारियों को आवश्न मुख्यालय पर रहना पड़ेगा वही मुख्यालय में रहने का उन्हें प्रमाण पत्र भी देना होगा बगैर सूचना के मुख्यालय से गायब रहने पर उन पर कारवायिका भी निर्देश दिया गया है
इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सभा पर सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि विभागीय स्तर से प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित या प्रतिनिधित्व कार्यों व कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की गई है जिसमें पाया गया की शिक्षा विभाग में पदस्थापित या प्रतिनियुक्ति प्राधिकारियों व कर्मियों द्वारा रोस्टर के अनुसार निरीक्षण नहीं किया जा रहा है समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रखंड स्तर पर पदस्थापित या प्रतिनिधि पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा अपना आसन प्रखंड मुख्यालय की बजाय जिला मुख्यालय में रखे हैं जिला मुख्यालय में अवसान होने के कारण रोस्टर के अनुसार उनके द्वारा आवंटित विद्यालयों का सफल निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जिस कारण निरीक्षक का कार्य प्रभावित हो रहा है
जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रखंड स्तर पर प्रतिस्थापित कर्मियों को पदाधिकारी का आवास स्थान प्रखंड मुख्यालय में सुनिश्चित कराया जाए ताकि निरीक्षण का कार्य हो सके वही विशेष परिस्थिति में कोई कमी व प्राधिकारी अपना आसन अनुमंडल स्तर पर रख सकता है
अवसान का प्रमाण देने पर अप्रैल माह का ही मिलेगा वेतन
प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ता पदाधिकारी व कर्मियों को मुख्यालय में अवसान रहने का प्रमाण पत्र देने के बाद ही उन्हें अप्रैल माह का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया जाएगा अब आसान प्रमाण पत्र के लिए पदाधिकारी व कर्मियों को बिजली बिल मकान मालिक ककरारनामा व अन्य दस्तावेज देने होंगे अप प्रमाण पत्र देने के बाद ही अप्रैल माह के वेतन का भुगतान किया जाएगा
