n5984273661712578904909e70d3c1a35fa48dda533f9475f4b7237770679a96f8a616a8ae3e51e2d471099

36 प्रधानाध्यापकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

36 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन रुकते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश जारी हुआ है यह आदेश स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया है

स्पष्टीकरण में संतोष जनक जवाब नहीं देने पर भी भाग्य कार्रवाई शुरू करने की बात कही गई है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी प्रधानाध्यापकों के साथ प्रतिदिन सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाती है जिसमें प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है लेकिन प्रखंड के 36 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दो दिनों से अनुपस्थित रह रहे हैं जो वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना हैं ।

इसको लेकर गैर हाजिर प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है स्पष्टीकरण मांगे जाने वाले प्रधानाध्यापकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया के दयाराम प्राथमिक विद्यालय लोहार पट्टी के नौसर्जित प्राथमिक विद्यालय नेनचुआ खास नौसर्जित प्राथमिक विद्यालय दया छत पर जगदोली नौसर्जित प्राथमिक विद्यालय मठिया हरिजन टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा नौसर्जित प्राथमिक विद्यालय जलालपुर पश्चिम प्राथमिक विद्यालय जलालपुर राज प्राथमिक विद्यालय जलालपुर कन्या

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरनाहिया राजाराम संकुल के सभी विद्यालय हजारीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल्विन सागर संकुल के सभी विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईश्वर पट्टी संकुल के सभी विद्यालय वह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्रपति संकुल के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लगातार गायब होना एक गंभीर मामला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे