महाविद्यालय और ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों के  वेतन का गहराया संकट , शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार 

0
8a0da010-52df-4f51-b142-2f3f572aea09_1654674621702

महाविद्यालय और ट्रेनिंग कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों के  वेतन का गहराया संकट , शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार 

राज्य के सभी सरकारी महाविद्यालय कॉलेज और टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में चतुर्थ वर्गी कर्मचारी से लेकर प्रोफेसर तक के वेतन बंद है इससे इन कॉलेज के प्रोफेसर व कर्मचारियों को आर्थिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है यहां तक के पेंशन भोगियों के भी पेंशन बंद है

शिक्षा विभाग के शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के सम्मेलन के बाद से ही टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में वेतन भुगतान शुरू नहीं हो पाया है इससे मार्च से ही ट्रेनिंग टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के कर्मचारियों से लेकर प्रोफेसर तक के समक्ष वेतन के लाले पड़े हुए हैं

स्थिति के मध्य नजर करण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में वेतन भुगतान के लिए शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है पत्र में शिक्षा मंत्री से कहा गया है कि आपका प्रयास से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा है और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है

विभाग ने उनके समर्पित कार्यों से प्रभावित होकर इन्हें 12% वेतन बढ़ोतरी का भी प्रयास किया है जो प्रक्रिया दिन है लेकिन इन लोगों का नियमित वेतन भी बाधित हो गया है शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के सम्मेलन के बाद उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी है ।

इन संस्थानों में कार्यरत प्रोफेसर ने अपनी गृह जिला से इधर अन्य जिलों में पदस्थापित एवं कार्यरत हैं ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य में वेतन भुगतान नहीं होने से इनका सामान्य जीवन अस्त्र-व्यस्त हो रहा है जो स्वाभाविक भी है पत्र में शिक्षा मंत्री से कहा गया है कि आपका प्रयास से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मियों का वेतन भुगतान संभव हो सकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे