15 अप्रैल से राज्यभर के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू, शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

0
n59941155017128880253341c7d88a4b1dd9ed8339645132e6dc309f4cc4ac0c08731e548712ce9ec95f473

15 अप्रैल से राज्यभर के सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू, शिक्षा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 

जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। इस दौरान वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण या फिर परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं संचालित की जाएगी।

बिहार में जबसे शिक्षा विभाग की कमान केके पाठक ने अपने हाथों में ली है, तब से आए दिन वह कोई न कोई ऐसा फरमान जारी कर देते हैं। जिससे शिक्षा विभाग और सूबे के अंदर उथल-पुथल का माहौल बन जाता है।

ऐसे में अब पाठक ने एक नया आदेश जारी किया है जो राज्य के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली गर्मी की छुट्टी को लेकर है। इस आदेश के बाद बच्चों की मुश्किलें बढ़ सकती है।

दरअसल, शिक्षा विभाग के तरफ यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि गर्मी की छुट्टी में राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल क्लास चलाई जाएगी। यह कक्षाएं सुबह 8 बजे से 10 बजे तक संचालित की जाएगी। जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा विद्यार्थियों के नामांकन का काम किया जाएगा। हालांकि, बिहार में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। लेकिन, इस दौरान सुबह 8 से 10 बजे तक 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्पेशल क्लास चलाई जाएगी।

शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से सभी जिलों के डीईओ को आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को विभाग के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि वर्ष 2024 में 9वीं व 11वीं के अन्य उत्तीर्ण छात्र भी इस स्पेशल क्लास में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई का काम भी नियमित रूप से किया जाएगा।

उधर, ईद और रामनवमी की छुट्टी को लेकर एक बार फिर बिहार में भारी बवाल देखने को मिला था। केके पाठक ने ईद और रामनवमी की छुट्टी को रद्द कर दिया था। वहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से तो कोई नोटिस नहीं जारी किया गया, लेकिन सरकार के शिक्षा विभाग के अधीन आने वाली संस्था एससीईआरटी यानी राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान से छुट्टी का आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे