सरकारी स्कूलों में अब होगी 220 दिन पढ़ाई NCF 2023 होगा प्रभावित - News TV Bihar

सरकारी स्कूलों में अब होगी 220 दिन पढ़ाई NCF 2023 होगा प्रभावित

0

सरकारी स्कूलों में अब होगी 220 दिन पढ़ाई NCF 2023 होगा प्रभावित

 

Bihar :–सरकारी विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को सुधीर बनाने के लिए विभाग प्रयासरत है छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा महिया करने के लिए कई तरह के नवाचारों का प्रयोग हो रहा है समय से विद्यालय खुले और बंद हो रहे हैं शिक्षक समय से विद्यालय आ रहे हैं ।

छात्रों को विद्यालय में आने के लिए मुहिम चलाई जा रही है इस मुहिम के चलते सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ी है छात्रों की पढ़ाई लिखाई में निरंतर सुधार लाने में विभाग जुड़ गया है ।

अब इन स्कूलों में सीएफ 2023 के अनुसार पढ़ाई होगी इसके तहत जिला के सभी प्राइमरी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई की अवधि बढ़ेगी नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन के तहत प्रारंभिक विद्यालयों में प्रतिदिन 7 घंटे 15 मिनट और माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिदिन 8 घंटे 35 मिनट पढ़ाई होगी जिला के सभी प्रारंभिक विद्यालयों सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यह लागू किया जाएगा

इस संबंध में शिक्षा विभाग के आप प्रमुख सचिव के के पाठक ने सभी जिला अधिकारी और उपविक विकास आयुक्त को निर्देश दिया है इसमें कहा गया है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई की अवधि संबंधी प्रावधान लागू चरण के पाठक की ओर से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा लागू किए गए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन के बारे में सरकारी विद्यालयों के इलाहाबाद टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में कार्यरत सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों पर आचार्य को जानकारी देने को कहा गया है निर्देश में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा के लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन 2023 से प्रभावित है लेकिन इसकी जानकारी शिक्षकों व विद्यालय अध्यापकों को नहीं है प्रभावित हो चुकी नई व्यवस्था में सरकारी विद्यालय में 1 वर्ष में 220 कार्य दिवस पढ़ाई होगी इसके लिए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन में समय सारणी भी निर्धारित किया गया है ।

शिक्षा विभाग की ओर से जिलाधिकारी वह भी उपविक विकास आयुक्त को नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन 2023 की भर्तियां भेजी गई है यह प्रक्रिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष सभी क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दी जाएगी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इसे और प्रभावी ढंग से विद्यालय में लागू करने के लिए सभी प्रकार सीधा अधिकारी को निर्देश दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे