काम नहीं करने वाले अधिकारियों की गर्दन में लटका दीजिए जूते की माला :–सुधाकर पूर्व कृषि मंत्री सह राम घर के विधायक

0
sudhakarsingh0-1694172006

 

काम नहीं करने वाले अधिकारियों की गर्दन में लटका दीजिए जूते की माला :–सुधाकर पूर्व कृषि मंत्री शाह राम घर के विधायक

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री शाह रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह ने रविवार को भगवा समर नाले के समीप आयोजित किसान महा पंचायत में सरकार व अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाल किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वोट जहां देना हो कीजिए मेरे कहने पर मुझे भी वोट मत दीजिए जब तक हम आपका काम ना करें अधिकारी काम ना करें तो उससे मारपीट नहीं कीजिए सिर्फ फॉइएगा तो हत्या या हत्या के प्रयास का मुकदमा आपके ऊपर हो जाएगा मुंह पर थूक दो अधिकारी के कलेक्टर के मुंह पर थूक दीजिएगा तो कौन दफा लगाकर जेल भेजेगा फटे जूते की माला गार्डन में लटका दीजिएगा तो कौन दफा लगेगा

क्यों पहनते हैं अधिकारियों को माला

सुधाकर सीन कहां की भगत सिंह का रास्ता तो राकेश टिकट ने बात ही दिया है मंडी कानून के लिए संघर्ष चल रहा है इसके लिए किसानों को एग्जिट होना होगा लेकिन यह गांधीवादी है इसलिए गांधी जी के रास्ते बता रहे हैं जो बता रहे हैं उसे करके देखिएगा अधिकारी इस्तीफा दे करना चला जाए तो कहिएगा लोहिया ने बताया था कि हम लोगों को आसान तरीका है मुंह पर थूक दो अधिकारी के आप कलेक्टर को फूल की माला क्यों पहनते हो फटे जूते की माला गार्डन में लटका दीजिए उन्होंने कहा कि किसानों की दो बड़ी समस्याएं हैं 100 की जगह 10 दिए जा रहे हैं थोड़ा अंतर होता तो किसान मान जाते

फसलों की लूट हो रही है

इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकट में भी किसानों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों की फसलों की लूट हो रही है यहां किसान ठगी जा रहे हैं यहां की फैसले सस्ते में बिकती है उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में मंडी कानून लागू करें नहीं तो यह आंदोलन और तेज होगा यदि सरकार नहीं मानेगी तो किस पहले अपने गांव में फिर अपनी सड़क पर आंदोलन करेंगे इसके बाद चौराहों पर और यदि इसके बाद भी सरकार नहीं मानती है तो जीटी रोड पर आंदोलन होगा मां पंचायत की अध्यक्षता किसान संघर्ष मोर्चा के दिल अध्यक्ष विमलेश पांडे पर संचालन महासचिव पशुपतिनाथ सीने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे