राज्य के 4707 सरकारी विद्यालयों में लगा ICT LAB

0
IMG-20231010-WA0049

 

28 स्कूलों में आईसीटी लब शुरू अब स्कूलों में लगेगी कंप्यूटर की क्लास

राज्य के 4707 सरकारी विद्यालयों में प्रथम चरण में तैयार होगा आईसीटी लब

राजकीय 4707 सरकारी विद्यालयों में प्रथम चरण में आईसीटी लब तैयार किए जाएंगे प्रथम चरण में पटना जिला में 175 स्कूलों में आईसीटी लब तैयार किया जाएगा इनमें से 109 में स्कूलों में कंप्यूटर लगाने के लिए 6 एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है जिसमें अब तक 28 स्कूलों में कंप्यूटर लगाया जा चुके हैं इससे पहले भी सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लगाए गए थे ठीक से देखभाल नहीं करने के कारण यह कबर बन गए जिनको शिक्षा विभाग क्या प्रमुख सचिव के के पाठक के निर्देश पर कबाड़ के भाव बेचना पड़ा लेकिन इस बार से कंप्यूटर की देखभाल के लिए एजेंसी की मां और से ऑपरेटर रखने की व्यवस्था की गई है

स्कूल में लगेंगे कंप्यूटर

एजेंसी को हाई स्कूल में 20 और मिडिल स्कूल में 10 कंप्यूटर लगाने की जिम्मेदारी मिली है पटना जिला में 175 सरकारी विद्यालयों में कुल 2780 कंप्यूटर लगाया जाना है सितंबर महीने से ही सभी विद्यालयों में कंप्यूटर लगाया जा रहा है अक्टूबर के अंत तक एजेंसी को कंप्यूटर लैब लगाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है आईसीटी लब तैयार होने के बाद हर दिन एक कक्षा कंप्यूटर की होगी कंप्यूटर क्लास के लिए प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया जाएगा शिक्षकों के लिए अलग से कंप्यूटर की क्लास आयोजित की जाएगी

अच्छा एजेंसी को लेफ्ट तैयार करने की मिली है जिम्मेदारी

ए नप इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को 20 स्कूलों की मिली है जिम्मेदारी

अपमान टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को 10 स्कूलों की मिली है

अनिल कुमार एच यू एफ को 24 स्कूलों की मिली है जिम्मेदारी

ज्ञान टेक्नोलॉजी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को स्कूलों की मिली है जिम्मेदारी

मनोज कुमार ऑफ को 30 सी एडवांस्ड सॉल्यूशन को पांच स्कूलों की मिली है जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे