एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में भारत की शानदार शुरुआत , 6 विकेट से रौंदा आस्ट्रेलिया को 

0
12eb885d40f7d77ba2efc6248ef4f6231678949793890582_original

 

एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप में भारत की शानदार शुरुआत , 6 विकेट से रौंदा आस्ट्रेलिया को 

केएल राहुल केवल तीन रन से शक नहीं बना पाए लेकिन उनकी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतक की परियों के दम पर भारत में शुरुआती सको के बावजूद रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हराकर एक दिवसीय विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है

राहुल ने विजय छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंच अपनी इस नाबार्ड परी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा 8 चौके और दो छक्के लगाए कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर 6 चेकों की मदद से पचासी रन बनाएं

भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर तीन विकेट कम दिए थे कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबरा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.02 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचा

भारत की विश्व कप में इस शुरुआती जीत से संपूर्ण भारतवासी में खुशी का माहौल है ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व विजेता टीम को विश्व कप में पहले मैच में हरण कोई आम बात नहीं है खेल विशेषज्ञों का मानना है कि विश्व कप विजेता के दौर में भारत एक परवल टीम साबित हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे