BPSC, विशिष्ट व नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान प्रत्येक माह के 5 तारीख तक करने के बाद ही DEO, DPO, BEO के वेतन का भुगतान होगा, इस आदेश से शिक्षा विभाग के अधिकारीयों मे मचा ह्ड़कंप

0
n6562839111742217292111a592fc3af161d696150ea1a6440389530e345f63420deeec38e08940a5157810

BPSC, विशिष्ट व नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान प्रत्येक माह के 5 तारीख तक करने के बाद ही DEO, DPO, BEO के वेतन का भुगतान होगा, इस आदेश से शिक्षा विभाग के अधिकारीयों मे मचा ह्ड़कंप

 

शिक्षा विभाग में अब तक का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया है कि जब तक सभी तरह के जिले में शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो जाता है तब तक सभी देव और डीपीओ का वेतन का भुगतान नहीं होगा शिक्षा विभाग के आप प्रमुख सचिव के इस तरह के आदेश से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच हर काम मच गया है अब देखने वाली बात यह है कि शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ का जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पर कितना असर पड़ता है यह तो अप्रैल माह के वेतन भुगतान से ही पता चल पाएगा

हालांकि इस आदेश से शिक्षा विभाग के ग्रुप डी के कर्मचारियों को मुक्त रखा गया है।

अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा, तब तक शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों (ग्रुप-डी को छोड़कर) को वेतन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों को तंग करने या वेतन रोकने की शिकायत आयी, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस के पास लगातार शिक्षकों द्वारा यह शिकायत मिल रही थी कि उन्हें वेतन और अन्य भत्तों के लिए बार बार विभाग के चक्कर लगाने पड़ते है. जहां के क्लर्कों द्वारा उन्हें अपमानित भी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे