शिक्षा विभाग के इस अधिकारी पर बिभाग ने लगाया दंड, इस जुर्म की इस अधिकारी को मिली सजा

0
n6446200831735013274621d47dd561cb5e0aaaa87ed6e0a4b8b2c3e15bb491c14677eaee4dd09f4b34bc81

शिक्षा विभाग के इस अधिकारी पर बिभाग ने लगाया दंड, इस जुर्म की इस अधिकारी को मिली सजा

 

 

भागलपुर के आरडीडीई ने आरोप पत्र गठित कर शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया था. इसके बाद विभागीय कार्यवाही शुरू हुई. अब जाकर महिला अधिकारी को दंड मिला है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में 2 मई को आदेश जारी कर दिया है.

गोपालगंज जिले के पंचदेवरी प्रखंड के बीईओ जानकी कुमारी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने दंड पारित किया है. जानकी कुमारी हाजीपुर, शाहकुंड और भागलपुर राजकीय बुनियादी विद्यालय की प्रधानाध्यापक रही हैं. इनके खिलाफ मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन करने, विद्यालय में अनुपस्थित रहकर उपस्थिति दर्ज करने, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा गवन की गई राशि को लंबे समय तक विभाग के संज्ञान में न लाने व अन्य आरोप थे.

आरोपी अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई. विचार के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी बीईओ जानकी कुमारी के खिलाफ असंचयात्मक प्रभाव से एक वेतनवृद्धि रोकने का दंड निर्धारित किया है. साथ ही यह दंड सेवा पुस्त में की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे