:शराब के नशे में खड़े नहीं हो पा रहे थे हेडमास्टर साहब! उठे सवाल तो कहा- छुट्टी पर हैं जी - News TV Bihar

:शराब के नशे में खड़े नहीं हो पा रहे थे हेडमास्टर साहब! उठे सवाल तो कहा- छुट्टी पर हैं जी

0

:शराब के नशे में खड़े नहीं हो पा रहे थे हेडमास्टर साहब! उठे सवाल तो कहा- छुट्टी पर हैं जी

 

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। पुलिस और उत्पाद विभाग से लेकर बिहार सरकार का पूरा प्रशासनिक अमला शराबबंदी को सफल करने में लगा हुआ है। वहीं मुजफ्फरपुर में हेडमास्टर साहब शराब के नशे में टल्ली होकर घूमते हुए मिले, इस घटना ने शराबबंदी की हकीकत को बेनकाब कर दिया.

मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर खुद शराब के नशे में धुत होकर ज्ञान देते नजर आए। छुट्टी पर होने की बात कहकर लोगों को शराब पीने को उचित ठहराते नजर आए। नशे में भूल गए थे कि सूबे में शराबबंदी है। हेडमास्टर साहब की स्थिति ये रही कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और बोलने में परेशानी हो रही थी। हेडमास्टर का शराब पीकर झूमने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेडमास्टर साहब नशे में टल्ली होकर घूम रहे हैं, और जब लोग उनसे शराब पीने के बारे में पूछते हैं, तो वे कहते हैं कि वे छुट्टी पर हैं।

हालांकि, न्यूज4नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं, लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हेडमास्टर साहब नशे में हैं और सवालों का जवाब दे रहे हैं।लोगों के अनुसार, यह वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर जगदीश का है।

स्थानीय लोगों और एक राजद छात्र नेता को जब हेडमास्टर साहब के नशे में होने की खबर मिली, तो वे स्कूल पहुंचे और उनसे सवाल किया। हेडमास्टर साहब ने कहा कि वे छुट्टी पर हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि हेडमास्टर साहब से सवाल करते समय बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। अब सोचने वाली बात है कि जब हेडमास्टर साहब खुद नशे में होंगे, तो वे स्कूल और बच्चों की देखभाल कैसे करेंगे।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। शराब बेचना और पीना दोनों गैरकानूनी हैं। ऐसे में बिहार में कितनी शराबबंदी है आप खुद सोचिए ।न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे