बिहार सरकार प्रायमरी कक्षा में पढ़ रहे बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज
![](https://newstvbihar.com/wp-content/uploads/2025/02/n6509331871738908402259fcf9d22d210d43d1dd57f093c1e8aa2fa076256fce106e8b1a192bd8939411a9-1024x576.jpg)
बिहार सरकार प्रायमरी कक्षा में पढ़ रहे बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज
बिहार सरकार प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए टैबलेट का इस्तेमाल करने जा रही है। फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है।
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस। सिद्धार्थ ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। यह पत्र पटना, नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण और भोजपुर के पांच-पांच सरकारी स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति के लिए लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि ई-शिक्षाकोश मोबाइल ऐप के माध्यम से छात्रों की दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए सभी सरकारी स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 5-5 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 3 में अध्ययनरत विद्यार्थी अपनी दैनिक उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराएं तथा अपने मूल्यांकन परिणाम (अर्धवार्षिक/वार्षिक), शैक्षणिक सत्र में पूर्ण किए गए पाठ्यक्रम/पाठों का विवरण भी दर्ज कराएं।
इस पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों की ऑनलाइन छात्रवार उपस्थिति एवं अन्य कार्यों के लिए निम्नलिखित निर्देश दिए गए हैं।
1. इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य स्तरीय कार्यालय द्वारा उपरोक्त 6 जिलों को 5 टैबलेट (प्रत्येक प्रखंड के लिए एक) उपलब्ध कराया जाएगा। संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी परिषद के राज्य स्तरीय कार्यालय से विशेष संदेशवाहक के माध्यम से 8.2.2025 तक टैबलेट की प्राप्ति सुनिश्चित करेंगे।
2. पायलट प्रोजेक्ट के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 5 सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों (3 मध्य विद्यालय एवं 2 प्राथमिक विद्यालय) का चयन किया जाएगा।
3. संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्यालय से प्राप्त टैबलेट को 5 चयनित राजकीय प्राथमिक विद्यालयों (3 माध्यमिक विद्यालय एवं 2 प्राथमिक विद्यालय) को उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल स्तर पर यह टैबलेट कक्षा 3 के कक्षा अध्यापक के पास रहेगा।
छात्र उपस्थिति
4. इन चयनित विद्यालयों के कक्षा 3 के सभी विद्यार्थियों के विवरण, जो ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर उपलब्ध हैं, के आधार पर कक्षा 3 के कक्षा अध्यापक दिनांक 10.2.2025 से प्रतिदिन प्रथम घंटी में टैबलेट के माध्यम से उनकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे। इसके अलावा, कक्षा 3 का कक्षा अध्यापक प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से कक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों की फोटो लेगा तथा उसे ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर अपलोड करेगा।
छात्र मूल्यांकन
5. चयनित विद्यालयों में कक्षा 3 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक/वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम कक्षा अध्यापक द्वारा टैबलेट के माध्यम से दर्ज किए जाएंगे।
पाठ्यक्रम पूर्ण होने की स्थिति
6. शैक्षणिक सत्र में पूर्ण किए गए विषयवार पाठ्यक्रम/पाठों का विवरण प्रत्येक माह के अंत में चयनित विद्यालयों के कक्षा 3 के कक्षा अध्यापक द्वारा अद्यतन किया जाएगा।
चेतना सत्र की तस्वीर
7. चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रभारी प्रधानाचार्य अथवा कक्षा 3 के कक्षा अध्यापक चेतना सत्र के दौरान प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर चेतना सत्र के आगे और पीछे के भाग की एक-एक फोटो अपलोड करेंगे।
8. इस पायलट परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में दिनांक 8.2.2025 को अपराह्न 4:00 बजे से ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं वर्ग 3 के शिक्षक तथा संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई एवं एसएसए) भाग लेंगे। (प्रेस विज्ञप्ति)