नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट सत्यापन हेतु निगरानी विभाग द्वारा BRAB विश्व विद्यालय को दिए गए शिक्षकों के सत्यापन पत्र हुए गुम,
नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट सत्यापन हेतु निगरानी विभाग द्वारा BRAB विश्व विद्यालय को दिए गए शिक्षकों के सत्यापन पत्र हुए गुम,
बीआरएबीयू में नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए निगरानी विभाग से आया दस्तावेज बीआरएबीयू में गुम हो गया है. यह पत्र 2021 में आया था. सत्यापन का पत्र नहीं मिलने से सैकड़ों नियोजित शिक्षकों का वेतन फंस गया है.
शिक्षकों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए निगरानी विभाग बार-बार विवि से संपर्क कर रहा है. हाल में ही निगरानी के वरीय अधिकारी ने विवि से संपर्क कर दस्तावेजों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा है. बीआरएबीयू के प्रॉक्टर सह मीडिया प्रभारी प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि इस बारे में परीक्षा विभाग से जानकारी ली जायेगी.
बीआरएबीयू में लगभग एक हजार शिक्षकों की डिग्री का सत्यापन फंसा हुआ है. सत्यापन के लिए कई बार विवि के पास रिमाइंडर भी गया, लेकिन विवि की सुस्ती के कारण इन शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो सका. दस्तावेज सत्यापन नहीं होने से इन शिक्षकों को तीन साल से वेतन नहीं मिल रहा है. नतीजतन शिक्षक परेशान हैं. ये शिक्षक शिक्षा विभाग का बार-बार चक्कर लगा रहे हैं. शिक्षा विभाग यह कहकर लौटा दे रहा है कि जबतक विवि से दस्तावेज सत्यापन होकर नहीं आ जाता, वह कुछ नहीं कर सकते.
फाइलों को इधर-उधर करने में गुम हुआ पत्र विवि सूत्रों ने बताया कि परीक्षा विभाग के तत्कालीन अधिकारियों द्वारा फाइलों को इधर-उधर करने में सत्यापन का पत्र गुम हो गया है. निगरानी से रिमाइंडर आने के बाद विवि प्रशासन फिर से फाइल खोजने में जुटा है. विवि ने निगरानी से एक हफ्ते का समय मांगा है. एक हफ्ते में सत्यापन का पत्र खोजकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया जायेगा. 2021 से अबतक कई कर्मचारियों का परीक्षा विभाग से लेकर डिग्री सेक्शन तक में तबादला हो चुका है.
जो नये कर्मचारी आये हैं उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
पुराने कर्मचारियों से ही इसकी जानकारी लेनी होगी.
खगड़िया हादसे में बाइक सवार की मौत
शुंभा-बखरी मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ओपी अंतर्गत शुंभा गांव निवासी नरेश शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार था.
रौशन कुमार दोपहर बाइक से निकट के बखरी बाजार जा रहा था. इसी दौरान खनुआ मोड़ के निकट स्थित चिमनी भट्ठा के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. गंभीर रूप से घायल रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की. आनन-फानन में परिजन उसे निकट की एक क्लीनिक में ले गए. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी पर पहुंची बहादुरपुर ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन ने बताया कि रौशन दो भाइयों में बड़ा था. उसके पिता बैंड पार्टी में काम कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं.
