कचहरी सचिव का मानदेय दोगुना से अधिक होगा
कचहरी सचिव का मानदेय दोगुना से अधिक होगा
ग्राम कचहरी सचिव के मानदेय में दोगुने की बढ़ोतरी की तैयारी है। अभी कचहरी सचिव को प्रतिमाह 6 हजार मानदेय मिल रहा है। इसे बढ़ा कर 12 हजार से 15 हजार तक करने की तैयारी है। पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक और लेखापाल सह आईटी सहायक का मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव नए सिरे से तैयार कर रहा है।
इससे पहले पंचायती राज विभाग ने विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों के मानदेय भुगतान का अध्ययन कराया है। विभिन्न विभागों के संविदाकर्मियों के मानदेय अध्ययन में अधिकारियों ने पाया कि अन्य विभागों की तुलना में कचहरी सचिव का मानदेय बहुत कम है। पंचायती राज विभाग की तैयारी है कि नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत में कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक सहित अन्य संविदा कर्मियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दी जाए। इसके पहले मानदेय बढ़ोतरी संबंधी नए प्रावधान पर फिर से राज्य प्राधिकृत समिति, वित्त विभाग और राज्य कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी।
पहले काम के आधार पर मानदेय बढ़ोतरी करना था
इसके पहले पंचायती राज विभाग ने कर्मियों के काम के मूल्यांकन के आधार पर मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसके लिए विभाग ने राज्य स्तरीय प्राधिकृत समिति और वित्त विभाग की भी सहमति ले ली थी। इस प्रस्ताव का कर्मियों द्वारा विरोध के बाद इसे बदला जा रहा है। मानदेय बढ़ोतरी का लाभ 6600 ग्राम कचहरी सचिव, 1600 लेखापाल सह तकनीकी सहायक और 1500 तकनीकी सहायक को मिलेगा। कचहरी सचिव के मानदेय में 50 प्रतिशत से अधिक जबकि अन्य संविदा कर्मियों के मानदेय में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी।
पुराने प्रस्ताव के अनुसार ग्राम कचहरी सचिव का न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह 6 हजार से बढ़ा कर 7 हजार, जबकि अधिकतम मानदेय 10 हजार तक था। लेखापाल सह आईटी सहायक का संशोधित न्यूनतम मानदेय 20 हजार से बढ़ कर 21 हजार और अधिकतम 25 हजार करना था। तकनीकी सहायक का मानेदय 27 हजार से बढ़ा कर अब 31 से 36 हजार तक करना था।
2007 में दो हजार रुपए प्रतिमाह पर नियुक्त हुए थे कचहरी सचिव
पंचायतों में सरपंच को सहायता देने और आवेदन सहित सभी कागजात का रिकॉर्ड रखने के लिए संविदा के आधार पर पंचायतों में ग्राम कचहरी सचिव 2007 से नियोजित किए गए। शुरू में ग्राम कचहरी सचिव को प्रतिमाह 2 हजार प्रतिमाह मानदेय मिलता था। 2016 में मानदेय में बढ़ोतरी की गई थी।
कचहरी सचिव का मानदेय दोगुना यानी 12 हजार से अधिक होगा। वैसे हमलोगों की तैयारी है कि किसी भी विभाग के संविदा कर्मियों से पंचायती राज विभाग के संविदाकर्मियों का मानदेय कम नहीं रहे। मानदेय बढ़ोतरी के लिए अन्य विभागों के कर्मियों के मानदेय का अध्ययन कराया गया था। नए वित्तीय वर्ष में मानदेय बढ़ोतरी का लाभ मिल जाएगा।
