8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी, न्यूनतम बेसिक वेतन 18000 से बढ़कर 34500 रु हो जाएगा, वर्ष 2026 से होंगी लागु - News TV Bihar

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी, न्यूनतम बेसिक वेतन 18000 से बढ़कर 34500 रु हो जाएगा, वर्ष 2026 से होंगी लागु

0

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी, न्यूनतम बेसिक वेतन 18000 से बढ़कर 34500 रु हो जाएगा, वर्ष 2026 से होंगी लागु

 

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है और केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारी बेसब्री से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का इंतजार कर रहे थे और सरकार ने इनको ये सौगात दे दी है.

आठवें वेतन आयोग की सिफारिश सभी राज्यों के राज्य कर्मचारियों पर भी लागू होगी एक्सपर्ट द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है के वेतन में लगभग 40 से 50% तक की बढ़ोतरी आठवीं वेतन आयोग में हो सकेगी

आठवीं वेतन आयोग लागू होने से बिहार के विशिष्ट शिक्षकों का वेतन और बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त सहायक अध्यापको व प्रधानाध्यापकों के वेतन मे भी लगभग 40 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन ये वर्ष 2026 से होंगी लागु

जल्दी ही इसके लिए कमिटी का गहोगा और 8वें वेतन आयोग को बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई और पीएम मोदी की अध्यक्षता में इस फैसले पर मंजूरी दे दी गई.

लंबे समय से हो रही थी मांग

केंद्रीय कर्मचारियों के संगठनों ने इसके लिए कैबिनेट सचिव से मिलकर 8वें वेतन आयोग का गठन करने की मांग की थी और लगातार ये संगठन सरकार के सामने 8वें वेतन आयोग के गठन का दबाव बना रहे थे. पिछले एक साल में कई बार कर्मचारी यूनियन केंद्र सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर चुके हैं. पिछले बजट के बाद जब वित्त सचिव टीवी सोमनाथन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि अभी इस काम के लिए हमारे पास पर्याप्त समय है.

7वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से लागू

देश में 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) 1 जनवरी, 2016 से लागू हुआ था. इससे लगभग 1 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा था. चूंकि हर 10 साल में वेतन आयोग लागू किया जाता है ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू कर देगी. इससे न्यूनतम वेतन और पेंशन में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है.

हर 10 साल में आता है नया आयोग

अंतिम वेतन आयोग का गठन हुए 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. आम तौर पर हर 10 साल में अगले वेतन आयोग का गठन हो जाता है. पुराने वेतन आयोग की जगह पर नए वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बीच भी सामान्यत: 10 साल का अंतर रहता है. ऐसे में आठवें वेतन आयोग का गठन जरूरी हो गया था.

कब हुआ पिछले आयोग का गठन?

सातवें वेतन आयोग का गठन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 28 फरवरी 2014 को किया गया था. सातवें वेतन आयोग ने अपनी सिफारिशें उसके करीब डेढ़ साल बाद नवंबर 2015 में केंद्र सरकार को सौंप दी थी. उसके बाद 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो गईं, जो अभी तक लागू हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे