विद्या के मंदिर में अश्लील गानों पर ठुमके लगाते दिखे हेडमास्टर, लोग बोले- नशे में अजीब हरकत कर रहे थे
विद्या के मंदिर में अश्लील गानों पर ठुमके लगाते दिखे हेडमास्टर, लोग बोले- नशे में अजीब हरकत कर रहे थे
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। पुलिस और उत्पाद विभाग से लेकर बिहार सरकार का पूरा प्रशासनिक व्यवस्था शराबबंदी को सफल करने में लगा हुआ है। इसके बावजूद भी शराबबंदी की सफलता नहीं दिख रहा है।
ताजा मामला जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय केतरू नवादा की है। जहां बसंत पंचमी के मौके पर सोमवार को विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। वहीं सोमवार देर शाम विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जवाहर रजक नशे में धुत होकर पहुंचे और स्कूल परिसर में अश्लील गाने पर डांस करने लगे। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों ने हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग की
वायरल वीडियो में प्रभारी प्राचार्य बच्चों के साथ अजीब हरकत करते हुए भी दिख रहे हैं। कभी बच्चों को पैर से मार रहे हैं तो कभी गानों पर ठुमके लगा रहे हैं। अब यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों को कहना है कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षा देने वाले गुरु जी का ही यह हाल है तो आम लोगों का क्या हो सकता है। वहीं कई लोगों ने कहा कि इस मामले को वरीय पदाधिकारी गंभीरता से लें और ऐसे हेडमास्टर पर कड़ी कार्रवाई करें।