नए साल में शिक्षकों को मिलेगा बड़ा तोहफा, वेतन में होगी बढ़ोतरी, दिशा निर्देश जारी - News TV Bihar

नए साल में शिक्षकों को मिलेगा बड़ा तोहफा, वेतन में होगी बढ़ोतरी, दिशा निर्देश जारी

0

नए साल में शिक्षकों को मिलेगा बड़ा तोहफा, वेतन में होगी बढ़ोतरी, दिशा निर्देश जारी

 

राज्य शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी शिक्षकों को नए साल पर सौगात दी जाएगी। उनके वेतन में बढ़ोतरी का तोहफा मिलने जा रहा है। राज्य में नियोजित शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होगी।

_विशिष्ट शिक्षकों का अनुमानित वेतन (01.01.25 को  योगदान  करने पर 56173 रु प्रतिमाह मिलेगा  जबकि 02.01.25 से 07.01.25 को योगदान करने पर  57823 रु प्रतिमाह मिलेगा 

जिनका वेतन निर्धारण उनके जूनियर से भी कम हो गया है। उनके वेतन में इजाफा किया जाएगा।

ऐसे शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष के वेतन में हुई विसंगति को दूर किया जाएगा। इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।शिक्षा विभाग ने नियोजन इकाई के अध्यक्ष और सचिव को दिशा निर्देश जारी किया है।

मूल वेतन में बढ़ोतरी

राज्य शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 1 अप्रैल 2021 को देने वाले वेतन में 15% की वृद्धि की गई थी।इसके बाद नवंबर 2021 के प्रभाव में पे मैट्रिक्स में बदलाव किया गया था।

पे मैट्रिक्स में वेतन निर्धारण में अगर किसी शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष के वेतन उनके जूनियर से कम हो गया तो उनके मूल वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि जूनियर के मूल वेतन के बराबर उनका मूल वेतन हो सके।

वेतन विसंगति दूर करके वेतन में बढ़ोतरी

इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कई जिले के शिक्षकों की शिकायत आ रही थी कि उनकी बेसिक सैलरी जूनियर टीचर से भी कम है।इसको देखते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साल 2025 में ऐसे शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष की वेतन विसंगति दूर करके उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी।

हाल ही में बिहार सरकार ने शिक्षकों के लिए नई-नियमावली तैयार की। इसके तहत नियोजित शिक्षकों को राज्य कार्मिक का दर्जा पाने के लिए सक्षमता परीक्षा पास करने के तीन के बजाय पांच मौके दिए जाएंगे। इसमें नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बनने वाले कर्मचारी को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे