स्कूल में 18 शिक्षक और निरिक्षण मे डीपीओ को बच्चे मिले मात्र आठ
स्कूल में 18 शिक्षक और निरिक्षण मे डीपीओ को बच्चे मिले मात्र आठ
जिस स्कूल में 18 शिक्षक हैं, वहां महज आठ बच्चे ही उपस्थित मिले। इतना ही नहीं, हेडमास्टर भी नहीं थे। अपने जूनियर से छुट्टी लेकर वह चले गए थे। शनिवार को डीपीओ (माध्यमिक) संजय कुमार ने मुशहरी के जमालाबाद मिडिल स्कूल और जमालाबाद हाईस्कूल की जांच की।
ये गोद लिए हुए स्कूल हैं, जहां अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करना है।
मिडिल स्कूल में 308 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें सभी कक्षाओं को मिलाकर डीपीओ को मात्र आठ बच्चे मिले। हैरतअंगेज यह कि हाईस्कूल में 11वीं की मासिक परीक्षा में मात्र दो बच्चे ही उपस्थित थे। डीपीओ ने बताया कि दोनों स्कूल के हेडमास्टर स्कूल में नहीं थे। 11वीं की मासिक परीक्षा में शनिवार को इकोनॉमिक्स विषय था। शिक्षकों ने बताया कि इसमें 18 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें दो बच्चे ही परीक्षा दे रहे हैं। दोनों स्कूल के कुल 44 शिक्षकों का वेतन बंद किया गया है।
