शिक्षा विभाग का नया फरमान, बिहार के स्कूलों में मास्टर करें लाउडस्पीकर का उपयोग, आवाज सुनते ही विद्यालय पहुंचेंगे छात्र, शिक्षा विभाग का नया फरमान

0
n643764959173443881064040383e34208297e32b1e41f95a34ae0dc8dc57e97e9ccadded3927da02e8a05d

शिक्षा विभाग का नया फरमान, बिहार के स्कूलों में मास्टर करें लाउडस्पीकर का उपयोग, आवाज सुनते ही विद्यालय पहुंचेंगे छात्र, शिक्षा विभाग का नया फरमान

बिहार के स्कूलों में हर दिन होनेवाले आधा घंटे के चेतना सत्र को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रही है। जहा पहले यह आदेश जारी किया गया था कि चेतना सत्र में समसामयिक विषयों पर चर्चा किया जाए।

वहीं अब सत्र में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए नया आदेश जारी कर दिया गया है। नए आदेश के अनुसार अब शिक्षक छात्रों को बुलाने के लिए लाउड स्पीकर पर आवाज लगाएंगे।

शिक्षा विभाग का मानना है कि सभी विद्यालयों में अलग-अलग ढंग से आयोजन किए जाते हैं एवं अधिकांश विद्यालयों में उपलब्धता के बावजूद Public Address System (लाउडस्पीकर) का उपयोग नहीं किया जाता है। ऐसे में सभी स्कूलों में चेतना सत्र के लिए लाउड स्पीकर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।

शिक्षा विभाग के अनुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग करने पर जो छात्र समय पर विद्यालय नहीं पहुँच सके हैं, वे आवाज सुनकर विद्यालय पहुँचेंगे। अभिभावक अपने बच्चों को ससमय विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित होंगे। आसपास के ग्रामीण विद्यालय में होने वाली गतिविधियों को जान सकेंगे।

विभाग ने कहा है कि जिन स्कूलों में लाउडस्पीकर उपलब्ध नहीं है या खराब पड़ा हुआ है, उसे उपलब्ध कराने या मरम्मत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे