शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, मातृत्व अवकाश लेने वाले दोषी शिक्षक के साथ प्रधानाध्यापक निलंबित
शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, मातृत्व अवकाश लेने वाले दोषी शिक्षक के साथ प्रधानाध्यापक निलंबित
वैशाली में एक बीपीएससी पुरुष शिक्षक को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर मातृत्व अवकाश लेकर स्कूल से गायब रहने वाले दोषी शिक्षक एवं छुट्टी देने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक को शिक्षा विभाग ने निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया हैं।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेन्द्र नारायण ने बताया कि महुआ के हसनपुर ओस्ती उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात बीपीएससी के शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने मातृत्व अवकाश के आधार पर कई दिनों की छुट्टी लेकर स्कूल से अनुपस्थित रहें। जबकि, ई-शिक्षाकोष में मातृत्व अवकाश की प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के आईडी से हुआ है।
शिक्षा विभाग की हुई थी किरकिरी
सरकारी पोर्टल पर प्रदर्शित आंकड़ा वायरल हुआ था, जो शिक्षा विभाग का मजाक बन रहा था। हसनपुर ओस्ती उच्च माध्यमिक मध्य विद्यालय में तैनात बीपीएससी के शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह को मातृत्व अवकाश लेकर स्कूल से गैर हाजिर बताया गया। जीतेन्द्र कुमार के संबंध में पोर्टल पर बताया गया कि शिक्षक जीतेन्द्र 02 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक मातृत्व अवकाश के आधार पर छुट्टी पर थे। सरकारी पोर्टल पर प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने सफाई दी थी कि तकनीकी गड़बड़ी से अथवा डाटा इंट्री करने में यह गड़बड़ी हो सकती है।
प्रधानाध्यापक के आईडी से ई-शिक्षाकोष पोर्टल में गड़बड़ी
जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के आईडी से ई-शिक्षाकोष पोर्टल में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक शत्रुधन कुमार रवि से स्पष्टीकरण की मांग की गई। साथ ही संबंधित शिक्षक से भी कारण पृच्छा की गई। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक द्वारा स्पष्टीकरण का जबाव प्रस्तुत किया गया, जिसमें पाया गया कि प्रधानाध्यापक के आईडी से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अवकाश लेने का कारण में मातृत्व इंट्री किया गया। इस तरह बीपीएससी शिक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह गलत तरीके से अवकाश स्वीकृति कराकर स्कूल से गैरहाजिर रहे। स्पष्टीकरण के बाद संतोषजनक जबाव नहीं मिलने के बाद प्रधानाध्यापक एवं छुट्टी लेने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है।
