सरकारी स्कूलों मे छुट्टी घोटाला की दर परतदर खुल रही है कड़ी, फिर से दो पुरुष शिक्षक हुए गर्भवती, शिक्षा विभाग ने स्वीकृत की मेटरनेटिव लिव, शिक्षा विभाग मे फिर से मचा ह्ड़कंप 

0
IMG-20241225-WA0809

सरकारी स्कूलों मे छुट्टी घोटाला की दर परतदर खुल रही है कड़ी, फिर से दो पुरुष शिक्षक हुए गर्भवती, शिक्षा विभाग ने स्वीकृत की मेटरनेटिव लिव, शिक्षा विभाग मे फिर से मचा ह्ड़कंप 

 

बिहार का शिक्षा विभाग लगातार अजब गजब कारणों में देखने को मिलते रहते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें शिक्षा विभाग ने दो पुरुषों को मातृकावकाश दे दिया। जमुई शिक्षा विभाग के कारनामों से आप वाकिफ है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है।

जमुई के शिक्षा विभाग के कर्मी ने एक पुरुष शिक्षक को मेडिकल लीव की जगह मैटरनिटी लीव देकर नया कारनामा किया है।

दरअसल जमुई के सोनो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ढोंढरी के शिक्षक मोहम्मद जहीर ने मेडिकल लीव का आवेदन प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर रजक को दिया था। स्कूल के प्रभारी ने आवेदन को अग्रसारित कर शिक्षा विभाग जमुई को भेज दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जहीर को मेडिकल लीव के बजाय मैटरनिटी लीव अप्रूव कर दी। फिर क्या था आवेदन और मैटरनिटी लीव की कॉपी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई।

शिक्षक जहीर भी इस घटनाक्रम से हतप्रभ है। यह घटनाक्रम सिर्फ जमुई में ही नहीं हुई है बल्कि बिहार के वैशाली जिले में भी एक पुरुष शिक्षक को मैटरनिटी लीव दिया गया था। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।

बहरहाल बिहार की शिक्षा व्यवस्था तो ऐसे ही भगवान भरोसे है और ऐसे में इस कारनामे ने शिक्षा विभाग की पोल खोलकर रख दी है। इस बाबत जमुई शिक्षा विभाग की खूब फजीहत हुई है। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी इसे मानवीय भूल करार दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे