इ- शिक्षकोष पर मात्र 44% शिक्षकों का ही प्रोफाइल हुआ है अपडेट - News TV Bihar

इ- शिक्षकोष पर मात्र 44% शिक्षकों का ही प्रोफाइल हुआ है अपडेट

0

ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में भी हो रही है डर

बिहार :–शिक्षा विभाग के शिक्षा को पोर्टल पर अब तक राज्य के 44% शिक्षकों का ही प्रोफाइल अपडेट हो सकता है सबसे कम औरंगाबाद और सीतामढ़ी जिले में 15% तक और सबसे अधिक बेगूसराय जिले में 88.10% शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट किया गया है बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिला पादरी का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को अनुमोदन की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही शिक्षकों का प्रोफाइल तेजी से अपडेट करने का निर्देश दिया गया है

नहीं बन रही है ऑनलाइन हाजिरी

ई शिक्षा कोर्स ऐप में आ रही टेक्निकल दिक्कतों की वजह से फिलहाल शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी नहीं बन पा रही है शिक्षा विभाग ने 16 जुलाई से एक के जरिए शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने की घोषणा की थी लेकिन स्कूलों द्वारा टीचर प्रोफाइल अपग्रेड नहीं होने से 1 अगस्त से शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन अभी ऑनलाइन आवेदन करने में और भी वक्त लगेगा

पटना में 35.54 प्रतिशत शिक्षक है का ही प्रोफाइल हुआ है अपडेट

पटना जिले में कुल 3496 सरकारी स्कूलों में करीब 17000 शिक्षक है जिले में अब तक 35.954% शिक्षकों का ही प्रोफाइल अपडेट हुआ है इस शिक्षा कोर्स पर लोगिन करने में शिक्षकों को परेशानी हो रही है जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस शिक्षा कोष पोर्टल की टेक्निकल दिक्कत है दूर होने के बाद की किले की शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर सकेंगे

 मैट्रिक मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की   डायरेक्टरी करनी होगी अपडेट

मैट्रिक परीक्षा 2024 के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की डायरेक्टरी अपडेट करनी होगी इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में सभी विद्यालयों को टीचर निर्देश जारी कर दिया है उसके लिए 9 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा समिति ने कहा कि इस बार उच्च माध्यमिक विद्यालय के जो शिक्षक और 24 में सेवानिवृत्ति होंगे उन्हें इंटर मूल्यांकन 2024 मैं वीक्षक नहीं बनाया जाएगा । किसके साथ-साथ वृत्त शिक्षक स्थानांतरित शिक्षक और काली सूची में शामिल शिक्षकों को भी परीक्षा के कम से दूर रखा जाएगा इसके अलावा जो शिक्षक संबंधित स्कूलों में नहीं है उनका भी नाम शिक्षक डायरेक्टरी में स्कूल प्रशासन में डाल दिया था इसके अलावा बोर्ड ने सभी शिक्षकों को मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सही देने को कहा है शिक्षक के नाम तथा किसी तरह के विवरण देने में त्रुटि की गई तो ऐसे स्कूलों पर समाजशासनिक कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे