आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को मिलेगा सुधा दूध - News TV Bihar
NEWSTVBIHAR.COM

आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को मिलेगा सुधा दूध

आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को मिलेगा सुधा दूध

 

 

आगनबाडी  राज्य के  आंगनबाड़ी केदो के तीन से 6 वर्ष तक के बच्चे नाश्ते के अतिरिक्त सुधा दूध पियेंगे | इसके लिए दुग्ध चरण सप्ताह में दो दिन उपलब्ध कराए जाएंगे | एक बच्चे को 100 ML दूध दिए जाएंगे |

इसके लिए 232.20 करोड़ की योजना पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को सहमति दी गई | राज्य योजना के अंतर्गत 3.15 प्रथम वर्ष दिए पशु चिकित्सालय की स्थापना के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने सहमति दे दी इसका निर्माण गैर योजना के मध्य के तहत किया जाएगा इसके लिए 65.62 करोड रुपए की योजना स्वीकार की गई |

बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर इस सिद्धार्थ ने बताया कि गया में टेक्सटाइल क्लस्टर के लिए 23 एकड़ जमीन 6.1 करोड़ के भुगतान पर ज्यादा को दिया गया इसी तरह मधेपुरा में 140 एकड़ जमीन 28.5 करोड़ के भुगतान पर हरियाणा को सौंपने का प्रस्ताव मंजूर किया गया

आंगनबाड़ी केंद्र को लकड़ी के चूड़े से मिलेगी मुक्ति

राज्य भर के 115009 आंगनबाड़ी केदो को लकड़ी के जुड़े से मुक्ति का प्रस्ताव भी कैबिनेट ने मंजूर कर दिया है इसके तहत अब एलपीजी सिलेंडर से भोजन तैयार होगा दो-दो सिलेंडर उपलब्ध कराने को 74.75 करोड़ वह गैस रिपेयरिंग का 165 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे