स्कुल आने के दौरान एक्सीडेंट मे 2 शिक्षक की घटनास्थल पर ही हुई मौत
स्कुल आने के दौरान एक्सीडेंट मे 2 शिक्षक की घटनास्थल पर ही हुई मौत
बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिलता है। राज्य के अंदर आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान भी जा रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला अरवल से निकल कर सामने आ रहा है।
जहां सड़क हादसे में एक टीचर की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, अरवल में स्कूल जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर प्रसादी इंग्लिश की बताई जा रही है। यहां सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल हो गए। घायल की सूचना के उपरांत पुलिस घटना स्ल पर पहुंच कर घायल शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
वहीं, पीएमसीएच में इलाज के दौरान टीचर की मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान प्रसादी इंग्लिश गांव निवासी मोहम्मद इजराइल मंसूरी पिता लुकमान मंसूरी के रूप में की गई है। यह भोजपुर जिले के सहार मदरसा में प्रतिदिन के तरह स्कूल आना जाना लगा रहा करता था। मौत की सुचना मिलते ही स्थानीय विधायक महानंद सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट किया।
उधर, जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के सरौती गांव निवासी शिक्षक इंदल पासवान काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। जहां उनका इलाज पटना एम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ह्रदय गति रूक जाने के कारण अचानक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक अपने गांव के सरौती मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। इस मौत से शिक्षकों एवं परिजनों में मातम पसरा गया है।