बिहार मे खुलेंगे नए 18380 आँगनबाड़ी केंद्रिब, 18380 सेविका और सहायिका का की होंगी नियुक्ति, ये सभी डिग्री वाले कर सकते है सेविका व सहायिका के लिए आवेदन, इतना रु मिलेगी तनखाह - News TV Bihar

बिहार मे खुलेंगे नए 18380 आँगनबाड़ी केंद्रिब, 18380 सेविका और सहायिका का की होंगी नियुक्ति, ये सभी डिग्री वाले कर सकते है सेविका व सहायिका के लिए आवेदन, इतना रु मिलेगी तनखाह

0

बिहार मे खुलेंगे नए 18380 आँगनबाड़ी केंद्रिब, 18380 सेविका और सहायिका का की होंगी नियुक्ति, ये सभी डिग्री वाले कर सकते है सेविका व सहायिका के लिए आवेदन, इतना रु मिलेगी तनखाह

बिहार में 18 हजार 380 नये आंगनबाड़ी केंद्र जल्द ही खुलेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अनपूर्णा देवी ने हर राज्य के समाज कल्याण मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अहम बैठक की।

देश के विभिन्न राज्यों ने केंद्र सरकार के सामने अपना सुझाव एवं मांग रखा।

बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बिहार की आबादी को देखते हुए 18380 नये केंद्र खोलने की मांग की। इसके साथ बिहार सरकार ने केंद्र में पोषाहार की राशि बढ़ाने, 10 नये ज़िलों में वन स्टॉप सेंटर का भवन निर्माण और संचालन सहित कई मांगे केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार की माँग को गंभीरता से लेते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

केंद्रीय मंत्री ने अविलंब बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ जल्द ही दिल्ली में एक बैठक करने की बात कही। बैठक में निदेशक ICDS कौशल किशोर, ओएसडी बीरेन्द्र कुमार, आप्त सचिव गिरधारी लाल और उत्कर्ष किशोर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे