इन कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी का नीतीश कुमारने दिया का बड़ा आदेश , किसी का 21 हजार तो किसी का 10 हजार और किसी कर्मचारी का वेतन हुआ 7 हजार रुपये
इन कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी का नीतीश कुमारने दिया का बड़ा आदेश , किसी का 21 हजार तो किसी का 10 हजार और किसी कर्मचारी का वेतन हुआ 7 हजार रुपये प्रतिमाह
बिहार में नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह आईटी सहायकों की सैलरी में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
खबर के अनुसार इन कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी को लेकर पंचायती राज विभाग ने मंजूरी दे दी हैं। जल्द ही इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट में पेश किया जायेगा और फिर कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि हो जाएगी।
बता दें की ग्राम कचहरी सचिव, तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह आईटी सहायकों को मानदेय बढ़ोतरी का लाभ पहली अप्रैल-2024 से देने की तैयारी है। जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल सकती हैं। इससे कुल 9,700 मानदेय कर्मियों को लाभ प्राप्त होगा।
बिहार में इन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, आदेश जारी?
लेखापाल का अधिकतम मानदेय 25 हजार से 36 हजार रुपये होगा।
लेखापाल सह आईटी सहायक का संशोधित न्यूनतम मानदेय 20 हजार से बढ़ कर 21 हजार होगा।
ग्राम कचहरी सचिव का न्यूनतम मानदेय प्रतिमाह 6000 से बढ़कर 7000 रुपये, जबकि अधिकतम मानदेय 10 हजार तक होगा।