ACS एस शिद्धार्थ का निर्देश मिलते ही एक्शन में आए अधिकारी, शिक्षको पर करवाई शुरू , शिक्षको की कोई भी गलती की माफी नही , सभी शिक्षक रहे अलर्ट
ACS एस शिद्धार्थ का निर्देश मिलते ही एक्शन में आए अधिकारी, शिक्षको पर करवाई शुरू , शिक्षको की कोई भी गलती की माफी नही , सभी शिक्षक रहे अलर्ट
बिहार में शिक्षा सुधार अभियान के तहत जहां कई नए प्रयोग जारी हैं. वहीं लापरवाह शिक्षकों और अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का डंडा भी चल रहा है. फिर से कुछ इसी प्रकार का एक्शन बांका में दिखा जहां शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ के निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा ने एक साथ दो शिक्षकों और एक प्रभारी एचएम के खिलाफ कार्रवाई कर दी है.
सतीश चंद्र झा बांका में दो दिनों से कैंप कर गए हैं और कल पहले दिन ही जिले के अमरपुर शोभनपुर में निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने क्लास के बाहर पंखा झेल रही शिक्षिका सीमा गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई कर दी. सीमा गुप्ता से इन्होंने क्लास संचालन क्यों नहीं किए जाने पर सवाल पूछा लेकिन जवाब के बाद विशेष सचिव संतुष्ट नहीं हुए और शिक्षिका के 3 वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश दे दिया साथ ही डीईओ को सेवापुस्तिका पर भी इसे अंकित करने का आदेश दिया.
वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश
वहीं विशेष सचिव सतीश चंद्र झा उसी स्कूल के एक और अनुपस्थित शिक्षक रूपेश रंजन के बारे में भी पूछताछ की तब पता चला बिना सूचना के गायब हैं फिर इन्होंने शिक्षक रूपेश के विरुद्ध भी 3 वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी. इसके बाद विशेष सचिव पहुंचे ईटवा प्राथमिक विद्यालय यहां इन्होंने बेंच डेस्क रहने के बाद भी बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते देखा जिसके बाद आग बबूला हो गए और प्रभारी HM के विरुद्ध भी तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश दे दिया.
निरीक्षण के तुरंत बाद जिले के डीईओ ने कार्रवाई का आदेश भी जारी कर दिया. इससे पहले सतीश चंद्र झा ने पटना डीईओ कार्यालय का निरीक्षण भी किया था जिसमें डीईओ, डीपीओ के साथ कई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.