प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक व TRE 3 का फाइनल CUT OFF व रिजल्ट प्रकाशित तिथि की BPSC चैयरमेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी - News TV Bihar

प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक व TRE 3 का फाइनल CUT OFF व रिजल्ट प्रकाशित तिथि की BPSC चैयरमेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

0

प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक व TRE 3 का फाइनल CUT OFF व रिजल्ट प्रकाशित तिथि की BPSC चैयरमेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

 

BPSC TRE 3.0 व प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक की रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी , BPSC अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

5.96 लाख आवेदकाें में से 4.69 लाख (78.72 फीसदी) ही तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल हुए. इस तरह 1.27 लाख आवेदक इसमें शामिल नहीं हुए. बीपीएससी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने बताया कि आयोग को सभी जिलों की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो चुकी हैं और गुरुवार से ओएमआर शीट की स्कैनिंग शुरू हो गयी.

सभी ओएमआर शीट की स्कैनिंग से लेकर अंतिम आंसर-की तैयार करने और उसके अनुसार मूल्यांकन में कम-से-कम 20-25 दिन लगेंगे. उसके बाद आरक्षण पर सरकार के निर्णय का इंतजार किया जायेगा और दिशानिर्देश मिलने के बाद ही उसके अनुरूप रिजल्ट तैयार कर जारी किया जायेगा.

यदि अभी आरक्षण पर दिशा-निर्देश मिल जाये, तो हम 15 अगस्त के आसपास रिजल्ट देने का प्रयास कर सकते हैं. मौके पर आयोग के सचिव गयासुद्दीन अंसारी व परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा भी मौजूद थे.

ट्रायल रन के बाद शुरू होगा मास्टर डेटा बेस का निर्माण

बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मिलान में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाले 57 अभ्यर्थी पकड़े गये, जिनको प्रतिबंधित करने की कार्रवाई की जा रही है.

आगे की परीक्षाओं में न केवल बायोमेट्रिक का सख्तीपूर्वक मिलान जारी रहेगा, बल्कि व्यक्तिगत विवरण में बदलाव कर गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए आयोग सभी अभ्यर्थियों का मास्टर डेटा बेस भी तैयार करेगा. लेकिन इसका निर्माण साॅफ्टवेयर तैयार होने और संबंधित पोर्टल के सफल ट्रायल रन के बाद ही शुरू होगा. जो अभ्यर्थी आयोग की परीक्षाओं में पहले शामिल हो चुके हैं, उनके द्वारा पहले दिया गया डेटा बेस आयोग के पास मौजूद है और एआइ की मदद से इससे जरूरत अनुसार मिलान भी किया जाता है,

लेकिन जल्द ही ऐसी व्यवस्था की जायेगी, जिसमें हर अभ्यर्थी को आयोग के पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म भरने से पहले अपना पर्सनल डिटेल रजिस्टर्ड करना होगा. इसमें अभ्यर्थी के नाम, जन्मतिथि, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर और उच्च शैक्षणिक डिग्रियों से संबंधित विवरण, उससे संबंधित प्रमाणपत्र का पीडीएफ, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी को एक यूनिक एग्जामिनी नंबर दिया जायेगा.

इस नंबर को उन्हें किसी भी परीक्षा का फॉर्म भरते समय डालना होगा और सिस्टम अपने आपे उनसे संबंधित व्यक्तिगत डिटेल ले लेगा. उन्हें केवल उन कॉलम की जानकारी देनी पड़ेगी, जो उस परीक्षा विशेष से संबंधित अनुभव या विशेष शैक्षणिक योग्यता आदि से संबंधित है.

नयी व्यवस्था को बनाने में कम- से-कम एक से दो महीने का समय लगेगा. एक बार इसकी शुरूआत होने के बाद सालोंभर पोर्टल खुला रहेगा, जिसपर कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे