अचानक मात्र 6 दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई केबिनेट की बैठक , मुख्यमंत्री ले सकते है केबिनेट की बैठक में ये बड़ा फैसला
अचानक मात्र 6 दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई केबिनेट की बैठक , मुख्यमंत्री ले सकते है केबिनेट की बैठक में ये बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. आदर्श आचार संहिता हटने के बाद महज छह दिनों के अंदर यह दूसरी कैबिनेट बैठक है. यह बैठक गुरुवार को मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:00 बजे से होगी.
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में रोजगार से जुड़ी बातों पर चर्चा हो सकती है. एक सप्ताह के अँदर कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है. इस बार नीतीश कुमार रोजगार को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं, इसलिए बहुत संभव है कि कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभाग के मंत्रियों को योजनाबद्ध तरीके से नौकरी और रोजगार के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. वह लगातार लगातार विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं और एक बार फिर से कल भी मंत्रियों के साथ विचार विमर्श करेंगे.
कैबिनेट की बैठक के सिलसिले में कैबिनेट विभाग की ओर से से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें सभी संबंधित विभागों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने बीते 14 जून को कैबिनेट की बैठक की थी. जिसमें 25 एजेंडों पर मुहर लगायी थी. 14 जून को मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए थे. कर्मचारियों के हाउस रेंट को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया था.