आरा के शिक्षक के नाम पर बक्सर के गुरु जी ने भर दिया साक्षमता परीक्षा 2 का फॉर्म
आरा के शिक्षक के नाम पर बक्सर के गुरु जी ने भर दिया साक्षमता परीक्षा 2 का फॉर्म
जिले में फर्जी तरीके से बहस गुरुजी व उनके कारनामे रोकने का नाम नहीं ले रहा है बिहार के भोजपुर जिले के शिक्षक का साक्षमता परीक्षा 2 का फॉर्म बक्सर के किसी गुरु जी ने भर दिया है इस कारण वास्तविक शिक्षक का फॉर्म और स्वीकृत हो जा रहा है परेशान शिक्षक ने जिला शिक्षा कार्यालय बक्सर में डीपीओ स्थापना को पत्र देकर जांच की मांग की है
जीपीओ स्थापना को दिए आवेदन में प्रयुक्त शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि वह मूल रूप से भोजपुर जिले के अगिया गांव थाना क्षेत्र के बाद ऐड नारायणपुर गांव का निवासी है जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक विषय अंग्रेजी के पद पर पीरो प्रखंड के रामबरत सिंह उच्च विद्यालय खानी कला में 2007 से कार्यरत हैं फ्री शिक्षक ने दिए आवेदन में कहा कि वह दक्षता परीक्षा होती है साक्षमता परीक्षा तू का फॉर्म भरने के दौरान दक्षता परीक्षा के बारे में जानकारी मांगी गई ।
जब पूरी जानकारी अपलोड करने के बाद वेबसाइट पर अंतिम सबमिट करने लगा तब साइट पर लिखा गया कि आपका आवेदन पूर्व में भर गया है जांच करने पर यह ज्ञात हुआ कि राजेश कुमार दक्षता का रिजल्ट मार्कशीट एवं रोल नंबर पर बक्सर के किसी अभ्यर्थी गुरु ने गुरु जी ने फॉर्म भर दिया है ।
जिस कारण वह साक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं इधर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने कहा कि शिक्षक के आवेदन पर जांच होगी वहीं दूसरी ओर यह बड़ा सवाल खराब हो रहा है कि राजेश कुमार की दक्षता रिजल्ट व उसे संबंधित सभी जानकारी बक्सर के गुरु जी के पास कैसे पहुंचे