स्कूल बंद रहने और रजिस्टर संधारित नहीं होने के मामले में 25 हेड मास्टरों से जवाब तलब , साथी ही उनके वेतन पर लगी रोक - News TV Bihar

स्कूल बंद रहने और रजिस्टर संधारित नहीं होने के मामले में 25 हेड मास्टरों से जवाब तलब , साथी ही उनके वेतन पर लगी रोक

0

स्कूल बंद रहने और रजिस्टर संधारित नहीं होने के मामले में 25 हेड मास्टरों से जवाब तलब , साथी ही उनके वेतन पर लगी रोक

जिले में निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई तरह की अणुव्रत पाई जा रही है कहीं पर स्कूल बंद मिल रहा है तो कहीं पर एमडीएम से संबंधित रजिस्टर संधारित नहीं है स्कूलों की जांच के दौरान अन्य कई तरह के भी रजिस्टर हेड मास्टर द्वारा निरीक्षित पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने जिले के 25 हेड मास्टरों से जवाब तलब किया है इन्हें 2 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है साथ ही निरीक्षण की तिथि के वेतन कटौती करने का निर्देश भी दिया है

सिवान सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाम सीकरी का निरीक्षण 13 अप्रैल को सुबह 9:03 पर किया गया निरीक्षण के क्रम में विद्यालय पूर्णता बन पाया गया नौतन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगढ़ के प्रभारी हेड मास्टर अनिल कुमार प्रसाद से जवाब तलब किया गया शाम 4:50 विद्यालय बंद पाया गया था इसी तरह नौतन प्रखंड के नवसारिक प्राथमिक विद्यालय विचार बजाकर 20 मिनट पर बंद पाया गया यहां के हेड मास्टर जितेंद्र गुप्ता से भी जवाब गलत किया गया है

जीरा देवी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरेरा के प्रभारी हेड मास्टर राम इकबाल प्रसाद से भी जवाब तलब किया गया है सुबह 9:50 बजे निरीक्षण के क्रम में हेड मास्टर द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि हेड मास्टर द्वारा विद्यालय में चलाया जा रहे मटकांक्षी योजनाओं में हेरा फेरी करते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया का निरीक्षण सुबह 11:00 बजे किया गया था इस दौरान विद्यालय में नामांकन पंजी वर्ष 2017 से आज तक संधारित नहीं है 11:05 तक छात्र-छात्राओं के उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी जिसको लेकर प्रभारी है मास्टर जितेंद्र कुमार सिंह से जवाब तलब किया गया है

राजकीय मध्य विद्यालय मिश्रौली कन्या का निरीक्षक 11:40 में किया गया है वहां पर छात्र-छात्राओं का नामांकन 205 अंकित था परंतु भौतिक उपस्थिति में एक भी छात्र-छात्राएं नहीं पाई गई इंडियन पंजी विद्यालय में नहीं पाया गया इसको लेकर प्रभारी हेड मास्टर अतुल कुमार रंजन से जवाब तलब किया गया है इसी तरह नया प्राथमिक विद्यालय सजन का निरीक्षण किया गया दोपहर 12:30 निरीक्षण के कारण है मास्टर मंटू कुमार राम द्वारा बताया गया कि सभी अभिलेख घर पर है

नया प्राथमिक विद्यालय पठऔली के निरीक्षण के दौरान पाया गया की स्कूल में 65 छात्राओं का नामांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे