शिक्षकों के बाद अब हाई स्कूल के छात्र व छात्राओ ने बड़ी संख्या में के के पाठक के खिलाफ NH 30 प्रदर्शन करते हुए यातायात को घण्टो किया बाधित
शिक्षकों के बाद अब हाई स्कूल के छात्र व छात्राओ ने बड़ी संख्या में के के पाठक के खिलाफ NH 30 प्रदर्शन करते हुए यातायात को घण्टो किया बाधित
पटना सिटी के अगमकुआं थानाक्षेत्र के वार्ड संख्या 56 में हाई स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर राजकीय मध्य विद्यालय पहाड़ी के छात्र-छात्राओं ने आज सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा मचाया.
गुस्साए छात्र-छात्राओं ने सड़क पर आगजनी कर NH 30 को घंटो जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई.
NH 30 पर लगे भीषण जाम के कारण पटना गया मार्ग पर भी भीषण जाम लग गया. सड़क जाम हंगामा की सूचना मिलते ही विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर NH 30 पर परिचालन सामान्य कराया. इस मौके पर राजकीय मध्य विद्यालय पहाड़ी के आक्रोशित छात्र-छात्राओं का कहना था कि वार्ड 56 में एक भी हाई स्कूल नहीं है, ऐसे में आठवीं की परीक्षा पास करने के बाद उनका कहीं भी दाखिला नहीं हो पा रहा है.
विद्यालय के छात्र संजय कुमार, विशाल कुमार, सुभाष कुमार और छात्रा अंजली कुमारी ने बताया कि दूसरे वार्ड में स्थित हाई स्कूल उनका दाखिला लेने से सीधे तौर पर इंकार कर रहे हैं. ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने अभिलंब वार्ड 56 में हाई स्कूल खोले जाने की मांग दोहराते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर राजकीय मध्य विद्यालय पहाड़ी को उत्क्रमित कर हाई स्कूल बनाए जाने की भी मांग की.
छात्रों के इस हंगामे के कारण NH 30 पर लगभग 2 घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. बाद में विभिन्न थानों की पुलिस ने NH 30 पर परिचालन सामान्य कराया.