अब नए तरीके से स्कूलों और शिक्षकों की होगी निरीक्षण , अब सरकारी स्कूलों में टीचर डायरी से की जाएगी शिक्षकों की निगरानी

0
n58661531817090222195459087b29a40e7ab93df2f47c628fd2928efcb73d2437d986babaee779ed227658

अब नए तरीके से स्कूलों और शिक्षकों की होगी निरीक्षण , अब सरकारी स्कूलों में टीचर डायरी से की जाएगी शिक्षकों की निगरानी

राजभर के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के दैनिक कार्य को निगरानी टीचर डायरी के माध्यम से की जाएगी इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में निर्देश जारी कर दिया है सुबह के 536 प्रखंड में कार्य शिक्षकों को टीचर डायरी उपलब्ध कराई जाएगी यह टीचर डायरी सभी वर्ग के शिक्षकों को प्रदान की जाएगी

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन सिंह ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखा है एनसीईआरटी ने 5 अप्रैल तक सुबह के सभी 38 जिलों में और खंडवाज अलग-अलग कक्षाओं में कार्यरत शिक्षकों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया था ।

भागलपुर जिले में कार्यरत सभी वर्ग के कुल 15269 शिक्षकों की सूची स्कर्ट को भेज दी गई है स्कर्ट की ओर से जारी पत्र के अनुसार कहा कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की शिक्षकों के लिए बिहार राज्य पार्टी पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड की ओर से टीचर डायरी की आपूर्ति की जाएगी ।

विभाग के निर्देश के अनुसार इस टीचर डायरी में शिक्षकों को रोजाना करना शैक्षणिक कार्य व अन्य गतिविधियों का बुरा भरना होगा साथ ही उन्होंने स्कूलों को किस कक्षा में कौन सा विषय पढ़ाया है और छात्र को क्या टाक दिए हैं इसकी जानकारी भी तिथि और उपलब्ध करानी होगी इतना ही नहीं शिक्षकों ने शैक्षणिक कार्यों के लिए स्कूल में अन्य किन-किन गतिविधियों का संचालन किया और किन गतिविधियों में शामिल हुए और स्कूल हित में क्या-क्या योजनाएं बनाई इसका बुरा भी उसे डायरी में भरना होगा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन सिंह ने कहा कि सुबह के सभी जिलों से भेजी गई प्रखंड द्वारा कार्यरत शिक्षकों के आंकड़े के अनुसार टीचर डायरी उपलब्ध कराई जाएगी बिहार राज्य पार्टी पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड यह डायरी सीधे सभी प्रखंड मुख्यालय में ही उपलब्ध कराएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे