सरकारी स्कूल में पाए गए कबाड़ तो पूर्व में विद्यालय निरीक्षण करने वाले अधिकारियों वृत्त कर्मचारियों पर होगी कारी करवाई साथ ही वेतन की भी होगी कटौती 

0
n58661531817090222195459087b29a40e7ab93df2f47c628fd2928efcb73d2437d986babaee779ed227658

सरकारी स्कूल में पाए गए कबाड़ तो पूर्व में विद्यालय निरीक्षण करने वाले अधिकारियों वृत्त कर्मचारियों पर होगी कारी करवाई साथ ही वेतन की भी होगी कटौती 

उच्च अधिकारियों के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण में कबाड़ पाए गए तो पहले निरीक्षण करने वालों पर विभाग बड़ी कार्रवाई करेगी उनके वेतन में भी कटौती होगी

यार निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चालू अप्रैल में स्कूलों के निरीक्षण से जुड़े आवेश में दिए गए जिले के सरकारी प्राथमिक मध्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सदस्य निरीक्षण के लिए विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों को संबंध किया गया है

निर्देश के मुताबिक यदि उच्च स्तर से निरीक्षण में किसी स्कूल में कबाड़ की समस्या अथवा कोई अन्य समस्या जिसका समाधान उनके स्तर से किया जाना अपेक्षित था वह नहीं किया हुआ पाया जाएगा तो निरक्षी पदाधिकारी या कमी के विरुद्ध अपेक्षित कार्रवाई के साथ-साथ वेतन कटौती भी की जाएगी

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित फॉर्मेट में सूचना भी एकत्रित करनी है संग्रहित सूचना संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस शिक्षकोष पोर्टल पर एंट्री करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी निरीक्षण के क्रम में शिक्षक और सूचित अवकाश पर पाए गए तो उनके एक दिन के वेतन की कटौती करते हुए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उन्हें कारण बताओं नोटिस देंगे इसकी सूचना भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को देंगे

निरीक्षण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 8:30 से 9:00 के बीच उसे स्कूल में पहुंच जाए जिसका उन्हें निरीक्षण करना है निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारी उसे स्कूल में काम से कम 1 घंटे तक निरीक्षण करेंगे तथा नियुक्त कैंप से फोटो लेकर आई शिक्षकोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे

निर्देश के मुताबिक इंस्पेक्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारी चिन्हित स्कूलों में से 50 स्कूलों के निरीक्षण पूर्वाहन में एवं 50% स्कूलों का निरीक्षण अपराह्न में करेंगे कल निश्चित स्कूलों में से कम से कम 50 क स्कूलों में हेड अकाउंट भी करेंगे इसकी प्रति निरीक्षण करने वाले अधिकारी या कर्मियों के साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय अवर निरीक्षकों कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे