शिक्षकों की होली की छुट्टी हुई रदद्, 25 मार्च से 30 मार्च तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का के के पाठक ने जारी किया आर्डर ,  - News TV Bihar

शिक्षकों की होली की छुट्टी हुई रदद्, 25 मार्च से 30 मार्च तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का के के पाठक ने जारी किया आर्डर , 

0

शिक्षकों की होली की छुट्टी हुई रदद्, 25 मार्च से 30 मार्च तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का के के पाठक ने जारी किया आर्डर , 

 

बिहार का शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. खास तौर पर जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के नये-नये आदेशों को लेकर अक्सर हलचल रहती है. अब एक बार फिर नये फरमान से शिक्षकों में फिर आक्रोश बढ़ गया है क्योंकि नये आदेश के तहत होली के दिन भी शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रख दिया गया है.

200 शिक्षकों ट्रेनिंग लेनी हैं जिसको लेकर केके पाठक के निर्देश पर शेड्यूल जारी किया गया है.

शिक्षा विभाग के शेड्यूल के अनुसार, 25 से 30 मार्च तक शिक्षकों को लगातार प्रशिक्षण लेना है. इसके लिए बिहार के 78 ट्रेनिंग संस्थानों निर्धारित किए गए हैं जिनमें प्रशिक्षण लिया जाना है. अब इस मामले को लेकर शिक्षक संघ ने केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संघ का कहना है कि हिंदुओं के पर्व त्योहारों को एसीएस ने मजाक बना दिया है. पिछले 8 महीनों से हिंदुओं के त्योहार में छुट्टियों पर प्रहार किया जा रहा है.

बता दें कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर के आदेश से चिट्ठी निकली है. इसमें जिला के सभी शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को संबोधित करते हुए कहा गया है कि दिनांक 25 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक आयोजित छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5 तक) के कार्यरत शिक्षकों को संबंधित जिला से निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिनियुक्ति किया जाना है.

शिक्षक संघ ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दखल की अपील की है. संघ ने कहा है कि सीएम अब अगर संज्ञान नहीं लेंगे तो बिहार के शिक्षक फिर से सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे. 26 और 27 मार्च को अवकाश तालिका के मुताबिक अवकाश मिलना है. 29 मार्च को भी गुड फ्राईडे के दिन स्कूल में परीक्षाएं रख दी गई हैं, जबकि गुड फ्राइडे के दिन सरकार ने पहले से छुट्टी घोषित कर रखी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे