58 लाख बच्चों ने बीच में ही छोड़ दी आगे की पढ़ाई , अब क्या करेंगे के के पाठक - News TV Bihar

58 लाख बच्चों ने बीच में ही छोड़ दी आगे की पढ़ाई , अब क्या करेंगे के के पाठक

0

58 लाख बच्चों ने बीच में ही छोड़ दी आगे की पढ़ाई , अब क्या करेंगे के के पाठक 

पिछले साल तक सुबह में 2 करोड़ 44 लाख 77511 बच्चे सरकारी स्कूलों में नामांकित थे जिनमें से 58 लाख बच्चों ने बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी

58 लाख बच्चों ने बीच में ही कक्षा छोड़ दी सुबह में पहले से 12वीं तक की यह बच्चे ऐसे हैं जो पिछले साल तक स्कूलों में थी यू डाइस 2023 24 को लेकर मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न जिलों के आंकड़ों से यह सामने आया है 20 फरवरी तक की रिपोर्ट की समीक्षा की गई है

बच्चों के अगली कक्षा में प्रमोशन से लेकर नए नामांकन को लेकर यू डाइस में बच्चों का आंकड़ा देना है पहले केवल संख्या दी जाती थी लेकिन आप नाम पति के साथ बच्चे का पूरा रिकॉर्ड देना होता है ।

एक बच्चे का दोहरा नामांकन नहीं हो बच्चों के नाम पर सरकारी योजनाओं की गरबारी नहीं हो इसे लेकर एक-एक बच्चे की आईडी के साथ रिकॉर्ड देना है पिछले साल तक सुबह में 2 करोड़ 44 लाख 70511 बच्चे नामांकित थे जिसमें से 58 लाख बच्चे इनमें ऐसे हैं जिन्होंने इस सत्र में पढ़ाई शुरू नहीं की यही नहीं सुबह में नामांकित बच्चों में अभी तक 53 फ़ीसदी का ही आंकड़ा यू डाइस पर दिया गया है ।

बिहार शिक्षा परियोजना की प्रशस्ति पदाधिकारी शाहजहां ने बच्चों के वर्ग वार अपडेशन को लेकर 29 तक का अल्टीमेटम दिया है इसे लेकर 38 जिलों के डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान से लेकर मिस का वेतन बंद करने की कार्रवाई शुरू की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे