बीपीएससी ने TRE 3 शिक्षक भर्ती की विषयवार व जिलावार रिक्तियां की जारी - News TV Bihar

बीपीएससी ने TRE 3 शिक्षक भर्ती की विषयवार व जिलावार रिक्तियां की जारी

0

बीपीएससी ने TRE 3 शिक्षक भर्ती की विषयवार व जिलावार रिक्तियां की जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए विषय वार व जिला बार रिक्तियां जारी कर दी है तीसरे चरण में 87734 पदों पर बहाली होगी इनमें पहले से पांचवी कक्षा में 28216 36 से आठवीं कक्षा में 19645 नवीन से दसवीं में 16970 और 11वीं से 12वीं में 22373 पद सृजित किए गए हैं इसके अलावा विशेष शिक्षकों के लिए 65 पद सृजत किए गए हैं

आरक्षित किए गए पद

प्राथमिक कक्षा में पुरुषों के लिए 15359 और महिलाओं के लिए 12567 पद आरक्षित हैं जबकि मध्य में पुरुषों के लिए 117 और महिलाओं के लिए 8628 पद आरक्षित किए गए हैं

विज्ञान में रसायन शास्त्र व कला में इतिहास विषय में सबसे अधिक सीट हैं

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगी तीसरे चरण में पहले से 12वीं तक 87000 से अधिक माध्यमिक में सबसे अधिक सिम विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र विषय में है

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी रिएक्शन के अनुसार कला संकाय में सबसे अधिक सीट इतिहास विषय में है इस पर कल 56 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी इसमें पहले से पांचवी में तीन छठी से आठवीं में आठ माध्यमिक में 15 और उच्च माध्यमिक में 30 विषयों की परीक्षा होगी आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि शिक्षा विभाग से रिक्तियां प्राप्त हो गई है बता दे कि इन कृतियों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 7 फरवरी से ही आवेदन लिया जा रहा है परीक्षा की तिथि भी पहले से निश्चित है तीसरे चरण की बहाली के लिए परीक्षा 7 से 17 मार्च के बीच अलग-अलग चरणों में होगी परीक्षा से एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा

अब तक चार लाख से अधिक आवेदन पर चुके हैं

तीसरे चरण में अब तक 434000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है वहीं चार लाख 20630 से अधिक अभ्यर्थियों ने पैसा जमा कर दिया है अंतिम रूप से परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक चार लाख 5000 से अधिक में फॉर्म भर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे