डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी गई है राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेज में 3750 सीटों पर नामांकन के लिए छात्र 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्रों को www. deledbihar.com पर जाकर आवेदन करना होगा ।
शिक्षा समिति द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 से 12 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित होगी परीक्षार्थी आंसर की पर 20 से 25 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं परीक्षा का परिणाम अप्रैल में जारी होगा वहीं डीएलएडों में नामांकन के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट एवं नामांकन विकल्प लॉक करने सीट आवंटन स्लाइड अप आदि की प्रक्रिया में जून 2024 में आयोजित की जाएगी
जून के अंत तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जाएगा नए सत्र जुलाई में शुरू होगा परीक्षा समिति ने कहा है कि सभी संस्थाओं में कुल सीट का 50% विज्ञान तथा 50% कला वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10% स्थान आरक्षित रहेगा क्षैतिज आरक्षण के रूप में या आरक्षण लागू होगा लेकिन यह आरक्षण लाभुनी अभ्यर्थियों को मिलेगा जो प्लस टू स्टार की परीक्षा में उर्दू विषय के साथ उत्तीर्ण हुए हैं नियमानुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए 5% बिहार राज्य के निवासी सेवारत सेवा निवृत्ति दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक कर्मचारियों के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को 5% 36 आरक्षण दिया जाएगा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2020-22 का मूल प्रमाण पत्र जारी कर दिया है इसके साथ सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का अंक पत्र एवं सीटीआरवी जारी कर दिया गया है परीक्षा समिति ने कहा है कि जिला वार एवं संस्थान वर पैकेजिंग के साथ सभी कागजात शुक्रवार तक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच जाएगा इसके साथ औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी परीक्षा 2023 का भी अंक पत्र मूल प्रमाण पत्र एवं सीटर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी जाएगी सभी संस्थान सभी सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय से जाकर प्राप्त कर सकते हैं
