कचहरी सचिव के मानदेय में 50% तक होगी बढ़ोतरी
कचहरी सचिव के मानदेय में 50% तक होगी बढ़ोतरी
ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्रों के मानदेय में काफी बढ़ोतरी की जाएगी मानदेय में लगभग 50% से अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है इससे राज्य के लगभग 11000 ग्राम कचरा सचिव और न्याय मित्रों को लाभ होगा पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र के मानदेय में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है माना जा रहा है जल्द ही पंचायती राज विभाग प्रस्ताव को फाइनल कर कैबिनेट से स्वीकृत कर देगा
अभिराज में लगभग 6600 ग्राम कचहरी सचिव है जबकि 4500 न्याय मित्र हैं ग्राम कचहरी सचिव को प्रतिमा ₹6000 मानदेय मिलता है मंडे के बढ़ोतरी के बाद 9 से ₹10000 प्रतिमा होने की संभावना है न्याय मित्र को मानदेय 7000 से प्रतिमा है मंडे में वृद्धि के बाद इन्हें 10 से 11000 रुपए प्रतिमा मिलने की बात कही जा रही है माना जा रहा है कि मंडे में बढ़ोतरी का निर्णय अगले माह तक हो जाएगा ग्राम कचहरी सखी और न्याय मित्रों की मानदेय में बढ़ोतरी का लाभ 1 अप्रैल 2024 से लागू करने की तैयारी है
पंचायत में सरपंच को सहायता देने और आवेदन सहित सभी कागजात का रिकॉर्ड रखने में ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्रों को संविदा के आधार पर पंचायत में 2007 से नियोजित किया गया था शुरू में ग्राम खत्री सचिव को प्रतिमा ₹2000 और न्याय मित्र को 25 रुपए मिलता था
2016 में मानदेय में बढ़ोतरी की गई अभी ग्राम कचहरी सचिव को प्रतिमा ₹6000 और न्याय मित्र को प्रतिमा ₹7000 मिलते हैं ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्र सरकार से नियमित करने की मांग कर रहे हैं इन लोगों की मांग है कि नया न्यूनतम वेतन ₹3000 प्रतिमा मिले
